scriptअधीक्षक शराब पीकर रात में मचाता है हुर्दंग, छात्रों से करता है अभद्रतापूर्ण हरकत | Superintendent creates alcohol by drinking alcohol, commits indecent a | Patrika News
अनूपपुर

अधीक्षक शराब पीकर रात में मचाता है हुर्दंग, छात्रों से करता है अभद्रतापूर्ण हरकत

अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय बालक के छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई का दिया आश्वासन

अनूपपुरSep 14, 2019 / 03:04 pm

Rajan Kumar Gupta

Superintendent creates alcohol by drinking alcohol, commits indecent a

अधीक्षक शराब पीकर रात में मचाता है हुर्दंग, छात्रों से करता है अभद्रतापूर्ण हरकत

अनूपपुर। जिला मुख्यालय तुलसी महाविद्यालय के समीप संचालित अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय बालक छात्रावास आईटीआई तिपानी खोली में अध्ययरनरत दो दर्जन छात्रों ने १३ सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय पहुंच छात्रावास अधीक्षक रामपाल सिंह कवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसमें छात्रों ने अपने छात्रावास अधीक्षक द्वारा रात के समय शराब के नश में हुर्दंग मचाने तथा छात्रों के साथ अभद्रतापूर्र्ण व्यवहार करने की बात कही। साथ ही छात्रावास अधीक्षक द्वारा विद्यार्थियोंं को किसी से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होने की भी धमकी दिए जाने की बात रखी। १३ सितम्बर की दोपहर दो दर्जन छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते थे, जहां शिकायत पर कलेक्टर ने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने तथा मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्रों का कहना था कि अधीक्षक द्वारा रात के समय शराब के नशे में छात्रों के कमरे घुसकर साते हालत में जगाकर हंगामा मचाता है। जिससे छात्रों की पढाई के साथ नींद भी खराब होती है। छात्रावास में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में भी अपनी मनमानी के अनुरूप रोटी-सब्जी और चावल दाल ही प्रदान किया जाता है। रात के समय चावल नहीं मिलने से अधिकांश छात्र भूखे ही सो जाते हैं। वहीं छात्रों का आरोप था कि सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा कलेक्टर के समक्ष चार छात्रों के खिलाफ अपुष्ट फार्म की जानकारी प्रदान की गई। जबकि पूर्व में छात्रावास सम्बंधी फार्म के बारे में विभाग और अधीक्षक द्वारा कोई जानकारी नहीं प्रदान की गई थी। छात्रों के अनुसार ५० सीटर छात्रावास में वर्तमान में ५४ छात्र अध्ययनरत है। जिसमें अनूपपुर, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अधिकांश छात्र हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो