scriptबदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने कोल वाहनों को रोक, किया विरोध प्रदर्शन | Villagers stop coal vehicles, protest against bad road | Patrika News
अनूपपुर

बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने कोल वाहनों को रोक, किया विरोध प्रदर्शन

कॉलरी प्रशासन के आश्वासन पर माने ग्रामीण, तीन घंटे तक लगी रही कॉलरी वाहनों की जाम

अनूपपुरNov 26, 2020 / 01:31 pm

Rajan Kumar Gupta

Villagers stop coal vehicles, protest against bad road

बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने कोल वाहनों को रोक, किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर। राजनगर से डोला सडक़ मार्ग पर कोयला लोड वाहनों की आवाजाही में बदहाल हुई सडक़ और सडक़ हादसों से नाराज ग्रामीणों ने २५ नवम्बर की सुबह कोल परिवहन से जुड़ी वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। यहीं नहीं कॉलरी आने जाने वाली निजी वाहनों के भी गुजरने पर रोक लगाते हुए उसे खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों दोनों से कोयला से लदी वाहनों सहित निजी वाहनों की लम्बी कतार लग गई। हालंाकि इस जाम में कोयला परिवहन में लगी वाहनों के रोके जाने के बाद हरकत में आई कॉलरी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंचे कॉलरी अधिकारियों सहित पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत की। जिसमें कॉलरी प्रशासन द्वारा जल्द ही सडक़ की मरम्मती किए जाने का आश्वासन दिया गया। कॉलरी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने पुन: वाहनों की आवाजाही आरम्भ करवा दी। जिसके बाद कॉलरी प्रशासन ने राहत की सांसे पाई। इस जाम में कॉलरी के आधा सैकड़ा से अधिक वाहन जाम में फंस गए। वहीं अन्य निजी छोटी वाहनों को भी कॉलरी में प्रवेश नहीं दिया गया था। बताया जाता है कि इससे पूर्व ग्रामीणों ने एसइसीएल को शिकायत पत्र खिलते हुए कोयला से ओवरलोड वाहनों के कारण सडक़ जर्जर होना बताया गया था, जिसमें आम नागरिकों के साथ वाहन चालकों को भी परेशान होने की बात कही गई थी। साथ ही सडक़ सुधार के लिए अपील की गई थी। लेकिन एसईसीएल कॉलरी अधिकारियों ने इसकी अनदेखी कर दी थी।
————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो