scriptविश्वविद्यालय परिसर से पोडक़ी मंदिर तक पैदल चल स्वयं की फिटनेस को किया चैैक, फिटनेस की ली शपथ | Walked from the university campus to Podki temple, checked for self-fi | Patrika News
अनूपपुर

विश्वविद्यालय परिसर से पोडक़ी मंदिर तक पैदल चल स्वयं की फिटनेस को किया चैैक, फिटनेस की ली शपथ

फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर उत्साह से लबरेज रहा आईजीएनटीयू परिवार

अनूपपुरAug 30, 2019 / 03:40 pm

Rajan Kumar Gupta

Walked from the university campus to Podki temple, checked for self-fi

विश्वविद्यालय परिसर से पोडक़ी मंदिर तक पैदल चल स्वयं की फिटनेस को किया चैैक, फिटनेस की ली शपथ

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर फिट इंडिया मूवमेंट से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिवार गुरूवार को सक्रिय रूप से जुड़ा। अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में सभी ने स्वयं को शारीरिक रूप से दुरूस्त रखने और निरंतर खेलों में सहभागिता बढ़ाने की शपथ ली। इसके बाद सभी विश्वविद्यालय परिसर से पोडक़ी स्थित हनुमान मंदिर तक पैदल चलकर पहुंचे और स्वयं की फिटनेस को परखा। इस अवसर पर खेलों को पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनाने और फिटनेस को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। आईजीएनटीयू परिवार के पैदल मार्च का शुभारंभ डीन प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा, प्रो. एके शुक्ला, प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल, प्रो. दिलीप कुमार डे, ओएसडी डॉ. एसडी त्रिपाठी, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मोहनलाल चढ़ार आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व प्रो. मनुकोंडा ने सभी को फिट रहने की शपथ दिलाई। पैदल मार्च भारत माता के जयकारों और फिट रहेगा इंडिया के नारों के साथ उत्साहपूर्वक पोडक़ी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों का उत्साह और अनुशासन देखते ही बनता था। पैदल मार्च में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की मदद से छात्रों को फिटनेस के लिए जागरूक बनाया जा सकेगा। उन्होंने स्पोटर्स काम्पलेक्स के माध्यम से खेलों के प्रति जागरूकता सभी तक पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके।

Home / Anuppur / विश्वविद्यालय परिसर से पोडक़ी मंदिर तक पैदल चल स्वयं की फिटनेस को किया चैैक, फिटनेस की ली शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो