scriptनौ साल से नामकरण के इंतजार में कॉलेज | College waiting for naming for nine years | Patrika News
अशोकनगर

नौ साल से नामकरण के इंतजार में कॉलेज

राजनीति में अटका नामकरण, चार अलग-अलग नामों की मांग

अशोकनगरNov 27, 2021 / 03:53 pm

Hitendra Sharma

ashok_nagar_collage.png

अशोकनगर. शासकीय कॉलेज नौं साल से नामकरण का इंतजार कर रहा है, इसके लिए चार अलग-अलग नामों मांग की गई, लेकिन अब तक नामकरण नहीं हो सका। पहले राजमाता सिंधिया के नाम का प्रस्ताव गया, तो अब डॉ.अंबेडकर व माधवराव सिंधिया के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव को भी पांच माह बीत गए, लेकिन नामकरण नहीं हो सका।

मामला ईसागढ़ के शासकीय कॉलेज का है। जहां वर्ष 2012 में कॉलेज शुरु हुई, तो जिला योजना समिति ने उच्च शिक्षा विभाग को राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम का प्रस्ताव भेजा था। कई सालों तक नामकरण नहीं हुआ तो एबीवीपी ने स्वामी विवेकानंद नाम की मांग प्रशासन से की।

Must See: ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार ने उठाया ये कदम

 

वहीं मंत्री बृजेंद्रसिंह यादव ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया, तो वहीं अनूसूचित जाति आयोग ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का प्रस्ताव भेजने कहा। इससे कॉलेज ने डॉ. अंबेडकर व माधवराव सिंधिया के नाम का प्रस्ताव पांच माह पहले भेज दिया। अब तक उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज का नामकरण नहीं कर पाया है।

Home / Ashoknagar / नौ साल से नामकरण के इंतजार में कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो