scriptपंचायत के खाते से निकाली सरकारी राशि, फिर भी नहीं कराया निर्माण कार्य | Two secretaries suspended, warrant issued against four former sarpanch | Patrika News
अशोकनगर

पंचायत के खाते से निकाली सरकारी राशि, फिर भी नहीं कराया निर्माण कार्य

दो सचिव निलंबित और चार पूर्व सरपंचों के खिलाफ वारंट जारी

अशोकनगरFeb 26, 2021 / 08:06 pm

Bharat pandey

पंचायत के खाते से निकाली सरकारी राशि, फिर भी नहीं कराया निर्माण कार्य

पंचायत के खाते से निकाली सरकारी राशि, फिर भी नहीं कराया निर्माण कार्य

अशोकनगर। पंचायत के खाते से शासकीय राशि तो निकाली, लेकिन निर्माण नहीं कराया गया। वहीं नोटिस जारी किए तो जिला पंचायत में उपस्थित नहीं हुए। इससे जिला पंचायत सीईओ ने दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है, साथ ही चार पूर्व सरपंचों के खिलाफ पुलिस को वारंट जारी किए हैं। जिनमें तीन महिला व एक पुरुष पूर्व सरपंच शामिल है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2010-11 में स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत हुए थे, लेकिन राशि निकालने के बाद भी निर्माण नहीं कराया।

 

ग्राम पंचायत पौरूखेड़ी जनपद ईसागढ़ के पूर्व सचिव देवेंद्रसिंह रघुवंशी को जिला पंचायत ने तीन बार कारण बताओ नोटिस दिया, लेकिन वह जबाव देने जिपं नहीं पहुंचे। वहीं ग्राम पंचायत बम्मनखिरिया के पूर्व सचिव रामसिंह लोधी को सात बार कारण बताओ नोटिस जारी किए, पूर्व सचिव ने जबाव तो दिया लेकिन न निर्माण पूर्ण कराया और न राशि जमा की। इससे जिला पंचायत सीईओ बीएस जाटव ने दोनों सचिवों को निलंबित कर दिया है, निकाली गई राशि का 50 फीसदी हिस्सा इन पंचायत सचिवों से वसूलने की कार्रवाई शुरु हो गई है।


पूर्व सरपंचों को जमा करना होगा पांच हजार का बंधपत्र
पूर्व में वारंट जारी करने के बाद भी पूर्व सरपंच नहीं पहुंचे तो फिर से पुलिस को इन पूर्व सरपंचों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए हैं। जिपं सीईओ ने ग्राम पंचायत बम्मनखिरिया की पूर्व सरपंच राजकुमारीबाई, ग्राम पंचायत गोधन की पूर्व सरपंच कमलेशबाई, ग्राम पंचायत पौरूखेड़ी के पूर्व सरपंच शिवसिंह रघुवंशी और ग्राम पंचायत मढ़ी कानूनगो पूर्व सरपंच सावित्री बाई के खिलाफ पुलिस को जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि पांच हजार रुपए का बंध पत्र पेश करें या इस न्यायालय में 10 मार्च को उपस्थित होकर अपना जबाव पेश करें।

 

नगर परिषद ने शुरू की पुराने बकायादारों से जल कर की वसूली
मुंगावली। नगर परिषद द्वारा जल कर की वसूली शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को सीएमओ विनोद उन्नीतान के निर्देशन में कर्मचारियों द्वारा जल कर वसूली का कार्य शुरू किया। जिसमें पुराने बकायादारों से घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है एवं बकाया नल जल कर बिल बकायादारों को देकर तीन दिवस के अंदर राशि जमा करने को कहा जा रहा है। अगर तीन दिवस के अंदर राशि जमा नजी कराई तो कनेक्शन काट दिए जाएगें। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी नवेद काजी, शैलेश अग्रवाल, अमित पवार ने वसूली कार्यवाही की।

Home / Ashoknagar / पंचायत के खाते से निकाली सरकारी राशि, फिर भी नहीं कराया निर्माण कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो