bell-icon-header
अशोकनगर

एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 2 बच्चे एंबुलेंस में जन्में, तीसरे का अस्पताल में हुआ जन्म

महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म। महिला ने दिनभर किया काम, शाम को तीन बच्चों को दिया जन्म। दो बच्चों का एंबुलेंस में हुआ जन्म और तीसरे बच्चे को जिला अस्पताल में दिया जन्म।

अशोकनगरOct 16, 2021 / 08:27 pm

Faiz

एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 2 बच्चे एंबुलेंस में जन्में, तीसरे का अस्पताल में हुआ जन्म

अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक गर्भवती महिला ने दिनभर तो काम किया और शाम को प्रसव पीड़ा हुई, तो 10 मिनिट के अंतराल से तीन बच्चों को जन्म दिया। हालांकि, महिला की हालत तो ठीक है, लेकिन तीनों बच्चों की हालत गंभीर है। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि, तीनों बच्चों का कुल वजन 3 किलो 300 ग्राम है, जिन्हें इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।


जुगया गांव में 40 वर्षीय मीरा पत्नी पप्पू अगरिया को प्रसव पीड़ा हुई, तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने एंबुलेंस बुला दी। महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही शाम 7 बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया और रास्ते में ही 7:10 बजे दूसरे बच्चे का जन्म हुआ। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शाम को 7:20 बजे तीसरे बच्चे को जन्म दिया। एक साथ जन्में तीनों पुत्र हैं। महिला के पहले से पांच बच्चे हैं और ये छठवा प्रसव था। इससे अब मीरा के आठ बच्चे हो गए हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 25 साल है, जिसकी शादी हो गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- IPL फाइनल पर लग रहे थे लाखों के दाव, नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस भी हैरान, सटोरिये गिरफ्तार


तीनों बच्चों का वजन कम, एसएनसीयू में भर्ती

एसएनसीयू प्रभारी डॉ.एससी दुबे ने बताया कि, सामान्य बच्चे का वजन ढ़ाई किलो होता है और तीन से साढ़े तीन किलो वजन तक के बच्चे पैदा होते हैं। लेकिन इन तीनों बच्चों का वजन कम है, जिनमें एक का वजन एक किला, दूसरे का एक किलो 100 ग्राम व तीसरे का एक किलो 200 ग्राम है। डॉ.एससी दुबे के मुताबिक, तीनों बच्चों का कुल वजन एक सामान्य बच्चे के वजन के बराबर है। कम वजन होने से तीनों को गंभीर माना गया है और उन्हें शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया है।


परिजन बोले न राशन मिलता है और न ही अन्य सरकारी लाभ-

जहां शासन घुम्मड़ जनजाति के लिए कई तरह की योजनाओं के लाभ का दावा करती है, लेकिन मीरा की गुना के वार्ड क्रमांक एक निवासी भाभी ने बताया कि मीरा के पास न तो राशन कार्ड है और न राशन मिलता है, वहीं इस एंबुलेंस को छोड़ सरकार की अन्य किसी योजना का भी कभी लाभ नहीं मिला। साथ ही बताया कि उसके बच्चे के नाम भी स्कूल में दर्ज नहीं है।

Hindi News / Ashoknagar / एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 2 बच्चे एंबुलेंस में जन्में, तीसरे का अस्पताल में हुआ जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.