scriptIPL के फाइनल पर लगा रहे थे लाखों के दाव, नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस भी हैरान, सटोरिये गिरफ्तार | 3 lakhs of bets were being placed on the IPL final | Patrika News

IPL के फाइनल पर लगा रहे थे लाखों के दाव, नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस भी हैरान, सटोरिये गिरफ्तार

locationसतनाPublished: Oct 16, 2021 07:45:05 pm

Submitted by:

Faiz

सतना पुलिस ने क्रिकेट मैच आईपीएल के फाइनल में सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

News

IPL के फाइनल पर लगा रहे थे लाखों के दाव, नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस भी हैरान, सटोरिये गिरफ्तार

सतना. मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने क्रिकेट मैच आईपीएल के फाइनल में सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस 3 लाख रुपये नगद समेत करीब 45 लाख का मसरुका जप्त किया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए किया है।


बता दें कि, 15 अक्टूबर 2021 को कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, मुख्तियारगंज झंकार टाकीज के पास मैदान में कुछ संदिग्ध कार में बैठकर क्रिकेट के फाइनल मैच में रुपये पर हार जीत क बाजी लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करके कार्रवाई की। कार में 5 लोग बैठे थे उनके पास कई मोबाइल, लेपटॉप के साथ ऑनलाइन सर्वर के माध्यम से फाइनल खेलने वाली टीमों पर सट्टा ले रहे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल पर कांग्रेस का पलटवार, ‘इनकी जमानत कैंसिल कर जेल भेजना चाहिए’


आरोपियों पर मामला दर्ज

आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ साथ संदिग्ध सामान भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ 684/21 धारा 4A पब्लिक गैंब्लिंग एक्ट 1976, एवं 66C, 66D के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में आरोपियों द्वारा पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों के अनुसार, वो शहर की एस.आर.बी.एच टॉवर के बगल में भरहुत नगर में स्थित एक किराए के मकान में रहते थे।


आरोपियों से जब्त सामान

पुलिस ने जब्ती बनाते हुए आरोपियों से 7 एंड्रॉयड फोन, जिनकी कीमत 1,25,000 3 ऑईफोन जिनकी कीमत 1,50,000, 6 कीपेड मोबाइल कीमत 10,000, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड 24 नग, नगदी 3 लाख से अधिक, 3 चार पहिया वाहन आदि सामान पुलिस ने जब्त किये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- 146 साल पुराना होने के बाद भी सोने-चांदी सा दमकता है सिंधिया का महल, तस्वीरें कर देंगी हैरान

 

इस तरह खेलते थे सट्टा

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, पूरे गेम में सबसे पहले एक कोडिंग (सॉफ्टवेयर) खरीदी जाती है, जिसे एक व्यक्ति सर्विस प्रोवाइडर बनकर एडमिन को सर्विस देता है, जिसे 1 लाख 50 हजार रुपये मासिक किराया दिया जाता है। एडमिन अपने नीचे कई सुपर मास्टर बनाता है और सुप मास्टर अपने नीचे कई मास्टर (एजेंट) बनाता है। अपने नीचे कई क्लाइंट जोड़ता है। इसके लिये मास्टर द्वारा क्लाइंट को एक यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाता है। जो मेच के दौरान सट्टा लगाता है और पैसे की हार-जीत का शेयर नीचे से ऊपर तक सबमें डिवाइड होता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84wb8m
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो