scriptदेशभर से जुटेंगे हजारों किन्नर, शहर की सुख-समृद्धि के लिए होगी पूजा-अर्चना | Worship for the prosperity and prosperity of the city | Patrika News
अशोकनगर

देशभर से जुटेंगे हजारों किन्नर, शहर की सुख-समृद्धि के लिए होगी पूजा-अर्चना

शहर में किन्नर महासम्मेलन,देशभर से जुटेंगे हजारों किन्नर, शहर की सुख-समृद्धि के लिए होगी पूजा-अर्चना

अशोकनगरSep 15, 2019 / 01:45 pm

Arvind jain

गोदनामा की आड़ में बच्चों की खरीदी-बिक्री करने वाले दो किन्नरों को पुलिस ने भेजा जेल, चंद पैसों के लिए करते थे गंदा काम

गोदनामा की आड़ में बच्चों की खरीदी-बिक्री करने वाले दो किन्नरों को पुलिस ने भेजा जेल, चंद पैसों के लिए करते थे गंदा काम

अशोकनगर। शहर में पहली बार किन्नर महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जिसमें देश के कौने-कौने से हजारों की संख्या में किन्नर शामिल होंगे, जो इस सम्मेलन के दौरान कुलदेवी की स्थापना कर शहर की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही समापन पर शहर में विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।


शहर में 14 सितंबर से 21 सितंबर तक यह 11 दिवसीय महासम्मेलन होगा। जिसके लिए शहर में पांडाल भी तैयार हो गया है और एक-दो दिन बार इसमें किन्नरों के जुटना शुरु हो जाएगा। किन्नर गुरु चांदनी मौसी ने बताया कि इसमें देशभर से हजारों की संख्या में किन्नर तो जुटेंगे ही, साथ ही किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी शामिल होंगी। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वहीं 21 सितंबर को शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी।

 

शहर के लिए हमारा भी बनता है कर्तव्य-
किन्नर गुरु चांदनी मौसी ने कहा कि हम जनता का नमक खाते हैं, समाजों के बीच पहुंचते हैं। इसलिए हमारों भी कर्तव्य बनता है कि शहर की सुख-समृद्धि के लिए कुछ करें। इसी उद्देश्य से यह महासम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें पूजा-अर्चना की जाएगी।

Home / Ashoknagar / देशभर से जुटेंगे हजारों किन्नर, शहर की सुख-समृद्धि के लिए होगी पूजा-अर्चना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो