script‘TMC मुल्ला, मदरसा, माफिया को बढ़ावा दे रही है’- बंगाल में अमित शाह ने सीएम ममता पर बोला हमला  | Amit Shah attacked CM Mamata Banerjee TMC government in Bengal lok sabha elections | Patrika News
राष्ट्रीय

‘TMC मुल्ला, मदरसा, माफिया को बढ़ावा दे रही है’- बंगाल में अमित शाह ने सीएम ममता पर बोला हमला 

Amit Shah on Mamata Banerjee: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि TMC सरकार ने इमामों को मासिक मानदेय दिया, लेकिन पुजारियों और मंदिरों के संरक्षकों को एक पैसा भी नहीं दिया। साथ ही CAA पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

नई दिल्लीMay 15, 2024 / 11:02 am

Akash Sharma

Amit Shah in Bengal
Amit Shah on Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ TMC सुप्रीमो ‘मां, माटी, मानुष’ सरकार के वादे पर सत्ता में आई थीं, लेकिन अब ‘मुल्ला, मदरसा और माफिया’ को बढ़ावा दे रही हैं। मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बोनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि टीएमसी सरकार ने इमामों को मासिक मानदेय दिया, लेकिन पुजारियों और मंदिरों के संरक्षकों को एक पैसा भी नहीं दिया।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर कसा तंज

ताजिया (मुहर्रम पर मुस्लिम शोक मनाने वालों का जुलूस) में कोई बाधा नहीं है, लेकिन दुर्गा पूजा और काली पूजा पर विसर्जन जुलूस निकालने में नियमित बाधाएं हैं। साथ ही, अयोध्या में राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए सीएम पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘औपचारिक निमंत्रण मिलने के बावजूद, वह एक खास वर्ग को खुश करने के लिए राम मंदिर में उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। आप लोग (हिन्दू) इनके वोट बैंक नहीं हैं, घुसपैठिए हैं। वह अपने वोट बैंक को खोने से डरती है।

CAA पर लोगों को ‘गुमराह’ कर रही ममता बनर्जी- अमित शाह

मुख्यमंत्री पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय कानून पर लोगों को ‘गुमराह’ कर रही हैं। जिसका उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अप्रवासी अल्पसंख्यकों को शरण और स्थायी निवास देना है। अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी लोगों को यह कहकर गुमराह कर रही हैं कि सीएए लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस कानून का उद्देश्य किसी को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं है। सभी वास्तविक नागरिक यहां सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकते हैं। दुनिया की ताकत हिंदू, सिख और जैन शरणार्थियों को देश का नागरिक बनने से रोक सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ममता बनर्जी को याद दिलाना चाहता हूं कि नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है, न कि राज्य सरकारों के पास।’

Hindi News/ National News / ‘TMC मुल्ला, मदरसा, माफिया को बढ़ावा दे रही है’- बंगाल में अमित शाह ने सीएम ममता पर बोला हमला 

ट्रेंडिंग वीडियो