17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी: 17 टॉपर्स में से दो दिल्ली से, चार राजस्थान से, यहां देखें पूरी लिस्ट

NEET UG 2024 Revised Toppers List: 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने मेरिट लिस्ट जारी की थी, जिसमें 61 उम्मीदवार टॉपर घोषित किए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

NEET UG 2024 Revised Toppers List

NEET UG 2024 Revised Toppers List: नीट यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। जिन भी कैंडिडेट्स ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं।

720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर

मात्र पांच अंकों के बदलाव ने कई लोगों के लिए खुशी की बात तो कई लोगों के लिए दुख की बात है, क्योंकि मेडिकल स्कूल में दाखिले के लिए नीट-यूजी में कई उम्मीदवार 8,000 रैंक ऊपर या नीचे चले गए हैं। 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने मेरिट लिस्ट जारी की थी, जिसमें 61 उम्मीदवार टॉपर घोषित किए गए थे।

10 राज्यों के कितने टॉपर्स

राज्य — टॉपर्स
राजस्थान — 4
महाराष्ट्र — 3
यूपी, दिल्ली — 2
केरल — 1
चंडीगढ़ — 1
तमिलनाडु — 1
बिहार — 1
पंजाब — 1
पश्चिम बंगाल — 1

रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

— सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
— होमपेज पर 'NEET UG 2024 Revised Result' लिंक पर क्लिक करें।
— अपने रोल नंबर और जन्म तिथि या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
— इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
— अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

यह भी पढ़ें- आम जनता को एक साथ 3 बड़े झटके! ओल्ड पेंशन स्कीम, इनकम टैक्स और सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर

यह भी पढ़ें- Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें- New Traffic Rules: अब नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना, 3 साल की जेल