scriptअफगानिस्तान: गनी गुरूवार को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ | Afghanistan: Ghani will take oath of President on Thursday | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान: गनी गुरूवार को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

राष्ट्रपति भवन ने हालांकि दिन के बारे में जानकारी नहीं दी।
गनी ने 50.64 प्रतिशत मत हासिल किए हैं।

नई दिल्लीFeb 24, 2020 / 04:18 pm

Mohit Saxena

gani

अशरफ गनी

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बार चुने गए अशरफ गनी गुरुवार को पद की शपथ लेंगे। रविवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन ने भी राष्ट्रपति की योजना के बारे में बताया। राष्ट्रपति भवन ने हालांकि दिन के बारे में जानकारी नहीं दी।
बुशरा 20 फरवरी को प्रशासन को सूचित किए बिना पंजाब के पाकपट्टन जिले में बाबा फरीद की दरगाह पर गई थीं

स्वतंत्र चुनाव आयोग ने 18 फरवरी को घोषणा कर कहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए 28 सिंतबर 2019 को हुए मतदान में गनी ने 50.64 प्रतिशत मत हासिल किए हैं और उन्होंने दूसरी बार अपने कार्यकाल को सुनिश्चित किया है।
गनी के प्रतिद्वंदी और उनकी नेशनल यूनिटी सरकार के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला—अब्दुल्ला ने 39.52 प्रतिशत मत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। मौजूदा राष्ट्रपति की जीत का उनके प्रतिद्वंदी ने विरोध किया है। अब्दुल्ला ने नतीजे को खारिज कर दिया है। गनी के लिए आने वाली चुनौती देश की सुरक्षा को लेकर है। तालिबान से वह शांति वार्ता कर रहा है। इसके साथ वह चाहता है कि अमरीका इस शांति वार्ता का हल निकाले।
तालिबान की वजह से अफगानिस्तान लगातार आतंकवाद को झेल रहा है।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान: गनी गुरूवार को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो