scriptचीन: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से चार की मौत, कई घायल | China: Four killed in a massive blast at a chemical factory | Patrika News
एशिया

चीन: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से चार की मौत, कई घायल

दक्षिण चीन के स्वायत्त क्षेत्र ग्वांग्शी जहंग में ये भीषण धमाका हुआ
यूलिन शहर के लुचुआन काउंटी में स्थित है कैमिकल फैक्ट्री

नई दिल्लीOct 15, 2019 / 11:04 pm

Anil Kumar

china-plant

बीजिंग। चीन की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण चीन के स्वायत्त क्षेत्र ग्वांग्शी जहंग में ये भीषण धमाका हुआ। क्षेत्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि यूलिन शहर के लुचुआन काउंटी में स्थित कैमिकल फैक्ट्री में यह घटना घटी है।

VIDEO: तुर्की में एक कारखाने में जबरदस्त विस्फोट, आसमान में छाया काले धुएं का गुब्बार

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। फिलहाल इस घटना को लेकर अधिकारी जांच में जुट गए हैं। अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आई है।

plant_blast.jpg

रविवार को धमाके में 9 की हुई थी मौत

बता दें कि रविवार को चीन के एक रेंस्तरां में गैस सिलिंडर के फटने से जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके के कारण 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

यह घटना चीन के तटीय प्रांत जिआंग्सू के वुशी शहर स्थित एक रेंस्तरां में हुई थी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा रेंस्तरां कुछ ही देर में जलकर राख हो गए। इस विस्फोट का असर आस-पास के दुकानों व घरों में भी देखने को मिला था।

अफगानिस्तान में विस्फोट में 6 नागरिकों की मौत, तालिबान पर हमले का शक

इससे पहले भी हो चुके हैं बड़े धमाके

बता दें कि इससे पहले पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में बीते 30 सितंबर को कंज्यूमर गुड्स फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके अलावा मार्च में पूर्वी चीन के याचेंग में एक केमिकल प्लांट में विस्फोट हुआ था जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं, बीते साल 2018 में भी केमिकल ले जा रहे एक ट्रक में धमाके से 23 लोगों की मौत हो गई थी।

जुलाई 2018 में शिहुआन प्रांत स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / चीन: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से चार की मौत, कई घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो