scriptChina ने दावे को गलत बताया, कहा- नेपाल की 150 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप बेबुनियाद | China says Nepal's 150 acres of land grab is baseless | Patrika News
एशिया

China ने दावे को गलत बताया, कहा- नेपाल की 150 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप बेबुनियाद

Highlights

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन की प्रतिक्रिया सामने आई।
ब्रिटश अखबार का दावा है कि चीन ने चालबाजी से कब्जा जमाया।

Nov 03, 2020 / 10:30 pm

Mohit Saxena

wang yi

wang yi

लंदन। ब्रिटेन के एक प्रमुख अखबार ने दावा है कि चीन ने नेपाल के क्षेत्र में 150 हेक्टेयर से अधिक जमीन को जबरदस्ती हड़प ली है। इस आरोप को चीन के विदेश मंत्रालय ने नकार दिया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद है।
US Presidential Elections: अमरीका में वोटिंग जारी, परिणाम आने में हो सकती है देरी

दरअसल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन की प्रतिक्रिया उस रिपोर्ट पर आई है जिसने नेपाल के राजनेताओं के हवाले एक खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया कि चीन ने सीमा के पास पांच क्षेत्रों में 150 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ पूर्ववर्ती डूब क्षेत्र पर एक नदी के बहाव की दिशा को भी बदला है।
इस पर प्रवक्ता वांग का कहना है कि वे यह बताना चाहते हैं कि खबर पूरी तरह बेबुनियाद अफवाह है। वांग से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब यह अफवाह है तो इस खबर को जारी करने वालों को पहले सबूत पेश देने चाहिए थे।

Home / world / Asia / China ने दावे को गलत बताया, कहा- नेपाल की 150 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप बेबुनियाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो