scriptचीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आह्वान, लड़ाई के लिए तैयार रहें सेनाएं | Chinese President Xi Jinping calls armed forces to be ready for battle | Patrika News
एशिया

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आह्वान, लड़ाई के लिए तैयार रहें सेनाएं

माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति का यह बयान भारतीय सेना की तरफ निशाना है।

नई दिल्लीJan 05, 2019 / 02:59 pm

Siddharth Priyadarshi

Xi Jinping

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आह्वान, लड़ाई के लिए तैयार रहें सेनाएं

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने कहा है कि चीनी सेना हरदम युद्ध के लिए तैयार रहे। शी जिंगपिंग ने सेना के उच्च अधिकारियों की एक बैठक में कहा है कि देश के सशस्त्र बलों को हर समय युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का यह वक्तव्य ऐसे समय में आया है जब चीन और भारत की सेनायें हाल में ही युद्धाभ्यास से निवृत हुई हैं। माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति का यह बयान भारतीय सेना की तरफ निशाना है।

चीनी राष्ट्रपति का आह्वान

चीन राष्ट्रपति ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि सेना को खुद को ऐसे तैयार रखना चाहिए जैसे किसी भी पल युद्ध छिड़ सकता हो। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति ने कहा कि चीनी सशस्त्र बलों को लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए और आकस्मिक रूप से और प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए अपनी युद्ध तत्परता बढ़ानी चाहिए। शी ने कहा कि सेना को इस समय दुनिया भर में खासकर दक्षिण एशिया में जोखिम और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों को देश की सुरक्षा और विकास के रुझानों की “सही समझ” होनी चाहिए। चीनी राष्ट्रपति शी ने देश की शीर्ष सैन्य प्राधिकरण की बैठक में कहा, ”चीन को बढ़ते जोखिम और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए सशस्त्र बलों को हर स्थित के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना को अपनी सुरक्षा और विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम करना चाहिए।

क्यों आया ऐसा बयान

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बैठक में कहा कि दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों के बीच देश को अपने सशस्त्र बलों को और ज्यादा मजबूत बनाने की जरुरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी इस समय देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष हैं। इसी नाते सेना के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में उन्होनें सशस्त्र बलों को नए युग के लिए रणनीति तैयार करने के लिए कहा है। शी जिनपिंग ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि कहा कि सशस्त्र बलों को एक नए प्रारंभिक बिंदु से एक व्यापक सैन्य संघर्ष की तैयारी करनी चाहिए।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आह्वान, लड़ाई के लिए तैयार रहें सेनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो