scriptलखनऊ में सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्‍था, राजनाथ सिंह के रोड शो में उमड़ी भीड़ | CM Yogi managed traffic system At Rajnath Singh road show in Lucknow Lok Sabha Elections 2024 Updates | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्‍था, राजनाथ सिंह के रोड शो में उमड़ी भीड़

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी ने जाम लगने पर खुद ट्रैफिक व्यवस्‍था संभाल ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान उन्होंने खुद माइक संभाला और यातायात क्लियर कराया।

लखनऊApr 29, 2024 / 03:05 pm

Vishnu Bajpai

CM Yogi Managed Traffic System in Lucknow
CM Yogi Managed Traffic System in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ ने बतौर भाजपा उम्मीदवार अपना नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले निकाले गए रोड शो के दौरान हजरत गंज में ट्रैफिक जाम हो गया। इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद माइक संभाला और ट्रैफिक क्लियर कराया। रोड शो के दौरान कई बार जाम की स्थिति बनी, लेकिन हर बार सीएम एक्टिव होकर जाम हटवाते रहे।

राजनाथ सिंह के रोड शो में मौजूद रहे भाजपा के ये दिग्गज नेता

सोमवार को लखनऊ में रक्षा मंत्री के नामांकन के दौरान भाजपा मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक रोड शो निकाला गया। इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और सुधांशु त्रिवेदी भी ‘लखनऊ विकास यात्रा’ के रूप में डिजाइन किए गए रथ के ऊपर नजर आए।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार के पूर्व मंत्री उदयभान सिंह पर कसा शिकंजा, दिव्यांश चौधरी का घर कुर्क करेगी पुलिस

इसी बीच हजरत गंज में भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम हो गया तो सीएम योगी ने खुद माइक संभाला और ट्रैफिक क्लियर कराया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

नामांकन से पहले हनुमान सेतु पर राजनाथ सिंह ने की पूजा

सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के रोड शो में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर लोगों ने राजनाथ सिंह पर पुष्पवर्षा की। दूसरी ओर राजनाथ सिंह ने नामांकन से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद मंदिर से सीधे हजरतगंज पहुंचे। यहां से रोड शो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।

Home / Lucknow / लखनऊ में सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्‍था, राजनाथ सिंह के रोड शो में उमड़ी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो