scriptCoronavirus: चीन में जानलेवा वायरस से अब तक 304 की मौत, 14000 संक्रमित | Coronavirus: 304 killed by Deadly virus so far in China, 14000 infected | Patrika News
एशिया

Coronavirus: चीन में जानलेवा वायरस से अब तक 304 की मौत, 14000 संक्रमित

चीन के हुबेई प्रांत ( Hubei Province ) में 45 लोगों की मौत हुई है
WHO ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट ( Global Health Crisis ) घोषित किया

नई दिल्लीFeb 02, 2020 / 08:57 pm

Anil Kumar

coronavirus

Coronavirus: deadly virus outbreak in China (Symbolic Image)

बीजिंग। रहस्यमय कोरोना वायरस ( Coronavirus ) लगातार चीन में अपना पैर पसारते हुए लोगों को शिकार बनाता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 45 लोगों की मौत के साथ ही चीन ( China ) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है।

चीन के हुबेई प्रांत ( Hubei Provinance ) में 45 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अब तक इस वायरस से 14 हजार लोग संक्रमित हैं। आधिकारिक तौर पर इतने लोगों की पुष्टि भी हो चुकी है।

दुनिया के 18 देशों में फैला Coronavirus, WHO घोषित कर सकता है ‘वैश्विक महामारी’

बता दें कि रहस्यमयी कोरोना वायरस के कारण चीन में एक दर्जन से अधिक शहरों में लगभग 5.6 करोड़ लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

WHO ने घोषित की वैश्विक स्वास्थ्य संकट

मालूम हो कि कोरोना वायरस चीन से निकलकर दुनिया के 18 देशों में फैल चुका है। इनमें अमरीका, जापान, भारत, पाकिस्तान, थाइलैंड, वियतनाम, ताइवान, हांगकांग, फ्रांस, मलेशिया, कोरिया रिपब्लिक, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं।

हांगकांग में कोरोना वायरस के 17 कन्फर्म मामले सामने आए हैं, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं। मकाऊ में 5, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं। इसके अलावा वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है।

coronavirus : चीन में बढ़ता जा है जानलेवा वायरस का कहर, अब तक 259 की मौत, 12000 संक्रमित

मालूम हो कि दिसंबर में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था। इस वायरस के अब बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने इसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट ( Global Health Crisis ) घोषित कर दिया है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / Coronavirus: चीन में जानलेवा वायरस से अब तक 304 की मौत, 14000 संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो