scriptफिलीपींस में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता | Earthquake of 6.1 magnitude in philippines alerts IMD | Patrika News
एशिया

फिलीपींस में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

फिलीपींस में भूकंप के झटके
रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता मापी गई
जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं

May 31, 2019 / 05:27 pm

Shweta Singh

नई दिल्ली। फिलीपींस में भूकंप के तेज झटकों की खबर मिल रही है। जानकारी मिल रही है कि शहर के मिंडनाओ में ये झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल 6.1 मापी गई। झटके इतने तेज महसूस हुए, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल था। मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।

किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं

ये झटके स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3.42 बजे महसूस किए गए। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इलाके में किसी तरह के जानमाल नुकसान की जानकारी नहीं मिल रही थी। साथ किसी तरह के आफटरशॉक का भी अलर्ट नहीं जारी किया गया है। फिलहाल, लोगों के सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम जारी है।

फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, मिंडानाओ द्वीप था केंद्र

महीने की शुरुआत में भी महसूस किए गए थे झटके

फिलीपींस में लगातार इस तरह के झटके आते रहते हैं। इससे पहले महीने की शुरुआत में ही शहर के आइलोकोस नोर्टे औयर प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान की ओर से जारी बयान के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 आंकी की गई।

Home / world / Asia / फिलीपींस में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो