scriptIndia deploys Air Defense Missile System on Ladakh border | China को मिलेगा करारा जवाब, भारत ने लद्दाख सीमा पर तैनात किए Air Defence मिसाइल सिस्टम | Patrika News

China को मिलेगा करारा जवाब, भारत ने लद्दाख सीमा पर तैनात किए Air Defence मिसाइल सिस्टम

Published: Jun 27, 2020 11:24:36 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

  • LAC पर चीनी लडाकू जेट ( Chinese Fighter Jet ) और हेलीकॉप्टर दिखाई देने के बाद अब भारत ने भी अपने उच्च मारक क्षमता वाले हथियार तैनात कर दिए हैं।
  • चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ( Indian Armed Forces ) ने लद्दाख क्षेत्र में वायु रक्षा प्रणाली तैनात की है।
  • चीनी वायुसेना (Chinese Air Force ) ने सुखोई-30 और अपने स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स को LAC के पीछे तैनात किया है।

aakash
India deploys Air Defense Missile System on Ladakh border

नई दिल्ली। भारत-चीन सेनाओं ( India China Army ) के बीच पूर्वी लद्दाख ( Eastern Ladakh ) में हुए हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव ( India China Tension ) गहरा गया है। इतना ही नहीं युद्ध जैसे हालात को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई है। चीनी सेनाओं के नापाक हरकतों को देखते हुए भारत सीमा पर अलर्ट हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.