scriptभारत और म्यांमार के बीच 3 एमओयू और 8 अन्य समझौतों पर बनी सहमति | India Myanmar sign three agreements and eight MoUs | Patrika News
एशिया

भारत और म्यांमार के बीच 3 एमओयू और 8 अन्य समझौतों पर बनी सहमति

11 में से एक एमओयू चुनाव आयोग और म्यामांर के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव आयोग यूनियन इलेक्शन के बीच भी किया गया है।

Sep 06, 2017 / 03:02 pm

Chandra Prakash

modi and Aung San Suu Kyi
नाएप्यीडॉ/नई दिल्ली: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद चीन से सीधा म्यांमार दौरे पर गए प्रधानमंत्रनरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के बीच नाएप्यीडॉ में 11 समझौतों पर सहमित बनी है। ये समझौते दोनों देशों के बीच बहुआयामी रिश्तों को मजबूत करेंगे। भारत और म्यांमार के बीच 8 एमओयू और 3 अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की पहल की है। इनमें एक समझौता सामुद्रिक क्षेत्र की सुरक्षा से संबंधित है। माना जा रहा है कि इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकेंगे।
भारत और म्यांमार के बीच जिन 11 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं वो ये हैं-

– भारत और म्यामांर ने सामुद्रिक क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
– इसके अलावा दोनों पक्षों ने व्हाइट शिपिंग सूचनाओं को साझा करने के लिए भी करार किया है। यह वाणिज्यिक गैर सैन्य मर्चेंट जहाजों की पहचान के बारे में अग्रिम में सूचना देने से संबंधित है। इस करार से गैर वगीकृत मर्चेंट नेवी जहाजों या कार्गो जहाजों के बारे में डेटा देने के कामकाज में सुधार होगा।
– इन 11 में से एक एमओयू चुनाव आयोग और म्यामांर के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव आयोग यूनियन इलेक्शन के बीच भी किया गया है।

– इसके अलावा 2017 से 2020 के दौरान दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए भी एमओयू किया गया है।
– भारत और म्यांमार ने भारतीय प्रेस परिषद और म्यांमार प्रेस काउंसिल के बीच सहयोग के लिए भी करार किया है। साथ ही आईटी कौशल को बढ़ाने के लिए भारत-म्यांमार केंद्र की स्थापना के बारे में करार को विस्तार दिया गया है।
– दोनों देशों ने चिकित्सा उत्पाद नियमन, स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र के में भी सहयोग के लिए समझौता किया है।

– साथ ही म्यांमार के यामेथिन में महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के इंप्रूवमेंट के लिए सहयोग को भी करार किया गया है।

Home / world / Asia / भारत और म्यांमार के बीच 3 एमओयू और 8 अन्य समझौतों पर बनी सहमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो