scriptजापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे | Japani PM Shinzo Abe will meet Trump next week in New York | Patrika News
एशिया

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे न्यूयॉर्क में अगले सप्ताह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्लीSep 21, 2018 / 06:20 pm

mangal yadav

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे न्यूयॉर्क में अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने कहा कि आबे अगले सप्ताह होने वाली यूएनजीए और इससे इतर होने वाली अन्य बैठकों में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होंगे। जापानी प्रधानमंत्री की महासभा के पहले दिन मंगलवार को सभा को संभोधित करने की संभावना है।
जापान-अमरीका के बीच कई मुद्दों पर होगी चर्चा
सरकारी प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने कहा कि ट्रंप और आबे पहले एक निजी रात्रिभोज के लिए मिलेंगे और फिर बुधवार को बैठक करेंगे। सुगा ने कहा कि आबे-ट्रंप की बैठक जापान और अमरीका के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर घनिष्ठ द्विपक्षीय समन्वय को मजबूत करेगी जिसमें उत्तर कोरिया का परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दा भी शामिल है। आबे की यह न्यूयॉर्क यात्रा सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व को लेकर हुए चुनाव में उन्हें मिली जीत के तुरंत बाद हो रही है जिसका अर्थ यह भी है कि प्रधानमंत्री पद पर भी उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ गया है।

ये भी पढ़ेंः भारत-रूस के बीच S-400 सौदे को नहीं होने देना चाहता अमरीका, इस चीज का सता रहा है डर

अमरीका-जापान के बीच हैं गहरे संबंध
बता दें कि अमरीका और जापान के बीच काफी गहरे संबंध हैं। दोनों देश चीन मुद्दे पर एक राय रखते हैं। 1952 में अमरीका और जापान के बीच एक सुरक्षा संधि हुई थी, जिसके तहत जापान की सुरक्षा का भार अमरीका ने अपने ऊपर लिया था। अमरीका और जापान के बीच सबसे महत्वपूर्ण संधि 16 जनवरी, 1960 को उस समय हुई जब जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नोबुसुके और तत्कालीन अमरीकी विदेश मंत्री क्रिशचन हर्टर ने एक ऐतिहासिक संधि पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अमरीका ने जापान की सुरक्षा का पूरा दायित्व अपने ऊपर ले लिया। बता दें कि भारत के रिश्ते भी अमरीका और जापान से काफी मधुर हैं।

Home / world / Asia / जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो