scriptपाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, भारत के शिकायत पर हुई कार्रवाई | Pak foreign minister's spokesperson twitter account suspended | Patrika News
एशिया

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, भारत के शिकायत पर हुई कार्रवाई

मोहम्मद फैसल का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है
भारत की ओर से हुई थी शिकायत

Feb 21, 2019 / 03:17 pm

Shweta Singh

Pak foreign minister's spokesperson twitter account suspended

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, भारत के शिकायत पर हुई कार्रवाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया है। जानकारी मिल रही है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मोहम्मद फैसल का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्रशासन ने इस मामले में ट्विटर से शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद मंगलवार रात को अकाउंट ब्लॉक किया गया।

इस कारण हुआ सस्पेंड

मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फैसल का अपने फॉलोवरों को जम्मू एवं कश्मीर में ‘भारत के अत्याचारों’ और कुलभूषण जाधव के मामले की जानकारी देने के कारण उनका ट्विटर खाता ब्लॉक किया गया है। कुलभूषण जाधव का मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- नाइजीरिया: वोटरों की संख्या बढ़ाने का अनोखा तरीका, बसों और हवाई टिकटों में छूट का ऐलान

हालांकि, यह भी जानकारी मिल रही है कि मोहम्मद फैसल के नाम वाला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का ट्विटर खाता सक्रिय है।

Home / world / Asia / पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, भारत के शिकायत पर हुई कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो