scriptपुलवामा हमला: हमले की आशंका से घबराया पाकिस्तान, पाक सेना प्रमुख बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया | Pakistan feared from India's attack, Bajwa visited the LOC | Patrika News
एशिया

पुलवामा हमला: हमले की आशंका से घबराया पाकिस्तान, पाक सेना प्रमुख बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया

– पुलवामा घटना के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह पहला दौरा है- सेना के प्रवक्ता ने कहा, वह युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं- कहा, भारत को शांति से वार्ता की मेज पर आना चाहिए

नई दिल्लीFeb 23, 2019 / 12:13 pm

Mohit Saxena

bajwa

भारत के हमले की आशंका से घबराया पाकिस्तान, बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना के हमले की आशंका से घबराई पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया है। पुलवामा की घटना के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह पहला दौरा है। इस दौरान बाजवा ने पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए हमेशा अलर्ट रहने को कहा।
पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता

पाकिस्तान की सेना प्रमुख ने यह दौरा प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से जारी निर्देश के बाद किया है। उधर पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता। हालांकि, पाक सेना ने भारत को चेतावनी दी कि अगर वह कोई भी आक्रामक सैन्य कदम उठाता है तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव दोबारा बढ़ गया है। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि भारत ने बिना उचित जांच के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

भारत धमकी जारी कर रहा

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उनका 72 वर्ष का इतिहास है। विभाजन 1947 में हुआ था और तब पाकिस्तान आजाद हुआ था। भारत अब भी यह स्वीकार नहीं कर पाया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा, वह युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं, मगर भारत धमकी जारी कर रहा है। उन्हें धमकियों का जवाब देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पहले कोई प्रतिक्रिया शुरू करेंगे, तो वह कभी चकित नहीं कर पाएंगे। वहीं गफूर ने चेताया कि युद्ध की स्थिति में इस बार सेना की प्रतिक्रिया अलग तरह की होगी। उन्होंने कहा कि पाक सेना अतीत की सेना नहीं हैं, वह एक कठोर सेना है।
आतंकवाद और शांति के बारे में बात करें

गफूर ने कहा पुलवामा हमला भारतीय सुरक्षा बलों की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर पर आत्म-मंथन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला नियंत्रण रेखा से मीलों दूर हुआ। इस्तेमाल किए गए विस्फोटक स्थानीय किस्म के थे, इस्तेमाल किया गया वाहन स्थानीय था और जिसने हमले को अंजाम दिया, वह भी स्थानीय युवक था। गफूर ने कहा कि हम कह रहे हैं कि आइए हमले पर बात करें, आतंकवाद और शांति के बारे में बात करें। सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर है इस बारे में बात करें। उन्होंने कहा कि हम दो लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र झगड़ा नहीं करते।

Home / world / Asia / पुलवामा हमला: हमले की आशंका से घबराया पाकिस्तान, पाक सेना प्रमुख बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो