एशिया

पाकिस्तान: खतरे में इमरान सरकार! विपक्षी दलों ने नए सिरे से चुनाव की मांग दोहराई

पाकिस्तान में विपक्षी दल लगातार इमरान खान से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं
JUI-F प्रमुख फजलुर रहमान के नेतृत्व में विपक्ष इमरान सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं

नई दिल्लीNov 27, 2019 / 10:59 pm

Anil Kumar

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर लगातार खतरा मंडराता जा रहा है। सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

अब विपक्ष लगातार इमरान खान से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान में विपक्षी दलों की ऑल पार्टी कांफ्रेंस (एपीसी) ने ‘बिनी किसी हस्तक्षेप वाले’ ताजा संसदीय चुनाव की मांग दोहराई है।

फजलुर रमहान ने इमरान को सुनाई खरी-खरी, कहा- मौजूदा सरकार को और वक्त देना देश के लिए ठीक नहीं

हाल में इमरान सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके जमीयते उलेमाए इस्लाम-फजल (JUI-F) के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में देश के प्रमुख राजनैतिक दलों के नेताओं की मंगलवार को हुई बैठक में यह मांग दोहराई गई।

बैठक के बाद रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘विपक्षी दलों की एपीसी का मानना है कि देश के सामने मौजूद सभी समस्याओं का समाधान मौजूदा सरकार का खात्मा और नए आम चुनाव हैं।’

सेलेक्टेड पीएम देश को मंजूर नहीं: फजलुर

फजलुर रहमान ने कहा ‘विपक्षी दलों की मांग है कि देश में फिर से आम चुनाव कराया जाए जिसमें सेना की किसी तरह की भूमिका न हो। हमें न तो मौजूदा ‘सेलेक्टेड पीएम’ मंजूर है और न ही भविष्य में होगा। यह हमारी मांग का निचोड़ है और इससे किसी समझौते का सवाल ही नहीं पैदा होता।’

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अपनी यह मांग पूरी होने तक विपक्ष का संघर्ष जारी रहेगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी भी बैठक में शामिल हुए।

इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष की मोर्चेबंदी, फजलुर रहमान के बाद बिलावल ने दी आन्दोलन की धमकी

रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी को 2018 के आम चुनाव को लेकर पहले दिन से आपत्तियां रही हैं। हम भी एक ऐसा आम चुनाव चाहते हैं जो किसी ‘सेलेक्टेड सरकार’ को न चुने।

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि समग्र राजनैतिक स्थितियों के आकलन में एपीसी ने पाया कि सरकार की अक्षमता के कारण देश का पूरा ढांचा चरमरा गया है।

बैठक चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से संबंधित प्राधिकरण के गठन को खारिज करती है क्योंकि यह संसद में इस बारे में लिए गए निर्णय के उलट है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / पाकिस्तान: खतरे में इमरान सरकार! विपक्षी दलों ने नए सिरे से चुनाव की मांग दोहराई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.