एशिया

Indian Air Force में Rafale के शामिल होते ही PAK में दहशत, विश्व समुदाय से लगाई गुहार

HIGHLIGHTS

भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) में रफाल लड़ाकू विमान ( Rafale Fighter Aircraft ) के शामिल होने के बाद पाकिस्तान ( Pakistan ) ने अतंर्राष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाई कि भारत आवश्यकता से अधिक हथियार जमा कर रहा है।
पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय ( Pakistan Foreign Ministry ) ने कहा कि विश्व समुदाय ( World community ) भारत को हथियार जमा करने से रोके। यदि भारत को नहीं रोका गया तो इससे दक्षिण एशिया ( South Asia ) में हथियारों की होड़ शुरू हो सकती है।

नई दिल्लीJul 30, 2020 / 10:43 pm

Anil Kumar

Pakistan Panic and Respond to Indian Air Force Acquiring Rafale Fighter Jets and Pleaded with world community

इस्‍लामाबाद। कई वर्षों के लंबे इंतजार और सियासी घमासान के बीच आखिरकार भारत की धरती पर सुपरसोनिक लड़ाकू विमान रफाल ( Supersonic fighter aircraft Rafale ) उतर आया है। भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) में पांच रफाल विमान शामिल हो गया है, जिससे भारतीय सेना की शक्ति कई गुना बढ़ गई।

वहीं, बालाकोट एयरस्ट्राइक ( Balakot Air Strike ) के दर्द से कराहते पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत में रफाल के आते ही पाकिस्तान दहशत में है। पाकिस्तान रफाल ( Pakistan Rafale ) से कितना डर गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाने को विवश हो गया।

Rafale के पहले कमांडिंग ऑफिसर होंगे Group Captain Harkirat Singh , इसलिए शौर्य चक्र से किए गए थे सम्मानित

दरअसल, पाकिस्तान ने अतंर्राष्ट्रीय समुदाय ( International community ) से गुहार लगाई कि भारत आवश्यकता से अधिक हथियार जमा कर रहा है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ( Pakistan Foreign Ministry ) ने आरोप लगाया कि भारत अपनी वास्‍तविक रक्षा जरूरतों से ज्‍यादा हथियार जमा कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने दुनिया के सामने गुहार लगाई है कि वह भारत को हथियार जमा करने से रोके। यदि भारत को नहीं रोका गया तो इससे दक्षिण एशिया ( South Asia ) में हथियारों की होड़ शुरू हो सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7va7d0

परमाणु हथियार बढ़ा रहा है भारत

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ये आरोप लगाया है कि भारत लगातार परमाणु हथियारों ( Nuclear weapons ) की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ा रहा है। दुनिया के लिए यह परेशान करने वाली बात है कि भारत लगातार अपनी जरूरत से ज्‍यादा सैन्‍य क्षमता इकट्ठा कर रहा है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत अब दूसरा सबसे बड़ा हथियारों का आयातक देश बन गया है।

बता दें कि भारत में रफाल के आने से ठीक पहले पाकिस्‍तान के एयरफोर्स चीफ ने आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ( Army Chief Qamar Javed Bajwa ) के साथ आपात बैठक की।

बालाकोट एयरस्ट्राइक से खौफजदा पाक

आपको बता दें कि बीते साल फरवरी में भारतीय वायुसेना ने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट ( Pakistan Balakot ) में आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक किया था। इसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया। पाकिस्तान आज भी इस बालाकोट एयरस्ट्राइक के दर्द से कराह रहा है।

Rafale in India: देश के आसमान में गरजे Rafale विमान, अंबाला एयरबेस पर Happy Landing

ऐसे में अब जब भारतीय वायुसेना में रफाल विमान शामिल हो गया है, तो पाकिस्तान का दर्द बढ़ना और पेरशान होना लाजमी है। चूंकि भारत ने रफाल फाइटर जेट को अंबाला एयर बेस ( Ambala Airbase ) में तैनात किया है। यह एयरबेस पाकिस्तान के बेहद करीब है और रफाल पलक झपकते ही अपनी सीमा में रहकर पाकिस्तान में तबाही मचा सकता है।

रफाल ने अपना युद्ध कौशल क्षमता का परिचय इराक, लीबिया, अफगानिस्तान, सीरिया आदि कई देशों में दिखा चुका है। लिहाजा पाकिस्तान को इसकी ताकत से डर लगने लगा है। हालांकि, पाकिस्तान के पास भी अमरीकी निर्मित एफ-16 फाइटर जेट ( F-16 Fighter Jet ) है। लेकिन बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में हुई तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान ने ही F-16 को पछाड़ दिया था।

Home / world / Asia / Indian Air Force में Rafale के शामिल होते ही PAK में दहशत, विश्व समुदाय से लगाई गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.