scriptभूख से तड़प रहे पाकिस्तानी छात्रों ने लगाई गुहार, कहा-चीन से हमें बाहर निकालें | Pakistani Students Stuck In Wuhan ask Govt to evacuate them | Patrika News
एशिया

भूख से तड़प रहे पाकिस्तानी छात्रों ने लगाई गुहार, कहा-चीन से हमें बाहर निकालें

एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके पास मौजूद खाना खत्म हो रहा है

Jan 28, 2020 / 10:57 am

Mohit Saxena

corona vira

कोरोना वायरस

बीजिंग। कोरोना वायरस के कारण चीन के वुहान शहर में दर्जनों पाकिस्तानी छात्र फंसे हुए है। उन्होंने अपनी सरकार से उन्हें बाहर निकालने की अपील की है। रविवार को एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके पास मौजूद खाना खत्म हो रहा है।
वुहान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कहा कि पाकिस्तानी छात्र बीते 15 दिनों से अपने कमरों में बंद हैं। फैसलाबाद से ताल्लुक रखने वाले छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उसे डर है कि उसे विश्वविद्यालय से निकाल दिया जाएगा। छात्र ने कहा कि वह अपने कमरे नहीं छोड़ सकते और उनके पास खाने के लाले हैं। उसने बताया कि लगभग 200 पाकिस्तानी छात्र वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार हमारी मदद करे। चीन में स्थित पाकिस्तान के दूतावास ने पाकिस्तानी छात्रों से संपर्क में रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह एहतियाती कदम उठा रहे हैं। वुहान विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र हाफसा तैयब के अनुसार परिसर में पाकिस्तानी छात्र दहशत की स्थिति में हैं।
तैयब के अनुसार बीजिंग में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने उनसे संपर्क किया लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि वह घर कब जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या होगा अगर हम में से कोई एक संक्रमित हो गया। पाकिस्तान में हमारी जिम्मेदारी कौन लेगा। वीडियो में छात्रों ने कहा कि अमरीका, फ्रांस और रूस अपने छात्रों को वापस बुला रहे हैं और पाक सरकार को भी ऐसा करना चाहिए।
रविवार रात एक ट्विटर पोस्ट में स्वास्थ्य पर पीएम के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने कहा कि चीनी अधिकारी वर्तमान में किसी को भी वुहान छोड़ने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। विदेश कार्यालय के अनुसार चीन में स्थित पाकिस्तानी दूतावास स्थिति पर करीबी से नजर बनाए रखे हुए हैं।

Home / world / Asia / भूख से तड़प रहे पाकिस्तानी छात्रों ने लगाई गुहार, कहा-चीन से हमें बाहर निकालें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो