scriptश्रीलंका: डेंगू के कहर से इस साल अब तक 15 की मौत, 15 हजार से अधिक संक्रमित | Sri Lanka: 15 deaths in this year from the dengue fever, More than 15 thousand infected | Patrika News
एशिया

श्रीलंका: डेंगू के कहर से इस साल अब तक 15 की मौत, 15 हजार से अधिक संक्रमित

श्रीलंका में डेंगू के कारण हजारों लोग प्रभावित।
इस साल अभी तक 15 हजार से अधिक लोग डेंगू से प्रभावित हुए हैं।
बीते वर्ष 50 लोगों की डेंगू के कारण हुई थी मौत।

 

नई दिल्लीMay 03, 2019 / 09:37 pm

Anil Kumar

डेंगू मच्छर

श्रीलंका: डेंगू के कहर से इस साल अब तक 15 की मौत, 15 हजार से अधिक संक्रमित

कोलंबो। श्रीलंका में डेंगू का कहर जारी है। इस साल पहले चार महीने में डेंगू के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एपिडेमिओलॉजी यूनिट ने शुक्रवार को कहा कि 30 अप्रैल तक कुल 15,407 डेंगू के मामले प्रकाश में आए, जिसमें सर्वाधिक 3,405 मामले कोलंबो जिसे से, उसके बाद कोलंबो के बाहर गामपाहा से 2,007 मामले और उत्तर में जाफना से 1,783 मामले शामिल हैं।

डेंगू बुखार में कारगर हैं ये घरेलू उपाय, अज़माने से जल्दी मिलेगा आराम

बीते वर्ष 50 लोगों की हुई थी मौत

श्रीलंका में बीते वर्ष 2018 में डेंगू के प्रकोप के कारण 50 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 48 हजार लोग डेंगू वायरस से संक्रमित हो गए थे। इस साल अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों से आग्रह किया है कि तेज बुखार, अनियंत्रित उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और कम पेशाब के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें। विशेषज्ञों ने कहा, ‘बुखार पीड़ित सभी मरीजों को आराम की जरूरत है और उन्हें काम नहीं करना चाहिए और स्कूल नहीं जाना चाहिए। डेंगू हैमरेजिक बुखार घातक हो सकता है।’

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / श्रीलंका: डेंगू के कहर से इस साल अब तक 15 की मौत, 15 हजार से अधिक संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो