Published: Jul 10, 2023 04:46:45 pm
दीपेश तिवारी
सावन 2023: अंकशास्त्र में जन्मतिथि के अनुसार भाग्यशाली युक्तियां भगवान शिव की पूजा का सबसे शानदार तरीका बताती हैं। ये अपने जीवन में समृद्धि और खुशियां लाने में मदद करतीं हैं।
sawan month- सावन को भगवान शिव का प्रिय माह माना गया है। ऐसे में इस माह में भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते है। ऐसा माना जाता है कि सावन माह में सृष्टि के संचालन का कार्य भगवान शिव के पास होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आमतौर यह माह करीब 30 दिन का होता है, लेकिन इस बार अधिकमाह होने के चलते यह 59 दिन का रहेगा। जो इस वर्ष 4 जुलाई से शुरु हो चुका है और यह 31 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान चार प्रमुख सोमवार जो क्रमशरू 10 जुलाई, 17 जुलाई के पश्चात 21 अगस्त व 28 अगस्त को पडे़ंगे।