scriptcold storage act 1998 for patoto farmer | आलू किसानों पर भारी शीतगृह स्वामी, रालोद ने भेजे प्रस्ताव | Patrika News

आलू किसानों पर भारी शीतगृह स्वामी, रालोद ने भेजे प्रस्ताव

locationआगराPublished: Jan 18, 2018 05:42:44 pm

शीतगृह स्वामी भंडारण दर 1998 की कमेटी के नियम लागू कराने की मांग कर रहे

cold storage act 1998, patoto farmer, Rashtriya Lok Dal, Rashtriya Lok Dal Party, RLD, Chaudhary Charan Singh Party, Chaudhary Ajit Singh, jayant chaudhary, Potato farmer
आगरा। आलू किसान समर्थन मूल्य न मिलने से परेशान है। आलू किसान को राहत देने में सरकार नाकाम रही है। आगरा में किसानों का आलू सड़कों पर फेंका गया, तो राजधानी में विधानसभा के सामने किसानों ने आलू फेंका। आलू किसानों के लिए आलू किसान नेताओं ने कई नीतियों के लिए मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि खंदौली में हुई आलू किसानों की समस्याओं के लिए महापंचायत में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.