Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों में हुई भीषण टक्कर में 288 लोगों की मौत हो चुकी है। बीतते वक्त के साथ मौत का आंकड़ा और अपनों को खोने का गम बढ़ता जा रहा है। इस बीच हादसे से जुड़ा एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर कलेजा पसीज जा रहा है। वीडियो में एक बेबस पिता अपने बेटे को लाशों के ढेर में तलाश रहा है। वह बड़ी हिम्मत कर लाशों के पास जाता है, कफन उठाकर चेहरा देखता है और फिर दूसरे शव के पास जाता है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के बारे में कहा जा रहा है कि वो अपने बेटे के साथ जा रहा था। हादसे के बाद से उसका बेटा लापता है। देंखे वीडियो।