scriptइन वजहों से कम हो जाता है बाइक का माइलेज, जान भी नहीं पाते आप | increase bike mileage by these trick | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इन वजहों से कम हो जाता है बाइक का माइलेज, जान भी नहीं पाते आप

Bike Mileage को ऐसे बढ़ा सकते हैं आप
बस फॉलो करनी पड़ती हैं ये टिप्स
बाइक के इंजन की लाइफ बढ़ाते हैं ये टिप्स

Sep 21, 2019 / 05:46 pm

Vineet Singh

bike mileage
नई दिल्ली: ज्यादातर लोगों को लगता है कि उनकी बाइक के कम माइलेज के पीछे इंजन का हाथ होता है लेकिन ऐसा हरगिज़ नहीं है क्योंकि अगर आप अपनी कुछ आदतों को बदल लें तो बाइक का माइलेज भी बढ़ जाता है। तो चलिए आज जानते हैं कि कौन सी हैं वो आदतें जिन्हें बदलकर आप बाइक के माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
समय से करवाएं बाइक वाशिंग : कम ही लोग जानते हैं कि अगर आपकी बाइक पर ज्यादा समय तक धूल-मिट्टी जमा रहे तो इससे आपकी बाइक के इंजन पर असर पड़ता है क्योंकि ये धूल आपकी बाइक के पार्ट्स को खराब करती है और इससे माइलेज भी कम हो जाता है।
ऑइल फ़िल्टर : बाइक के ऑइल फ़िल्टर को हर 3 से 4 महीने पर बदलवा लेना चाहिए क्योंकि ये फ़िल्टर आपकी बाइक के इंजन के ऑइल को फ़िल्टर करते हैं जिससे इंजन अच्छी तरह से काम करता है और बाइक ठीक-ठाक माइलेज देती है।
एक्स्ट्रा एक्सेसरीज : बाइक में जितनी भी भारी एक्सेसरीज हो, उन्हें निकलवा लेना चाहिए क्योंकि इनसे आपको बाइक पर जोर पड़ता है और इंजन का माइलेज कम होने लगता है। ऐसे में आपको अपनी बाइक से एक्स्ट्रा भार निकलवा देना चाहिए।

Home / Automobile / इन वजहों से कम हो जाता है बाइक का माइलेज, जान भी नहीं पाते आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो