scriptMahindra and Mahindra ने शुरू की ऑनलाइन सर्विस, घर बैठे खरीदें कार | Mahindra and Mahindra Starts Online Car Platform | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Mahindra and Mahindra ने शुरू की ऑनलाइन सर्विस, घर बैठे खरीदें कार

महिंद्रा ने अब ओन ऑनलाइन ( own online ) ( buy Mahindra suv from home ) ( online car platform ) प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है जिसके बाद ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन महिंद्रा के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं और घर बैठे ही इनकी डिलीवरी भी हासिल कर सकते हैं।
 
 

May 09, 2020 / 06:44 pm

Vineet Singh

buy Mahindra suv from home

buy Mahindra suv from home

नई दिल्ली: भारत में एसयूवी कारें बनाने के लिए मशहूर दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra and Mahindra ) ने लॉक डाउन को देखते हुए अब अपनी कारों को ऑनलाइन बेचने का तरीका निकाला है जिसके तहत अब ग्राहक घर बैठे कार्य खरीद सकते हैं।

दरअसल महिंद्रा ने अब ओन ऑनलाइन ( own online ) ( buy Mahindra suv from home ) ( online car platform ) प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है जिसके बाद ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन महिंद्रा के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं और घर बैठे ही इनकी डिलीवरी भी हासिल कर सकते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सर्विस इस लॉक डाउन में काफी काम आएगी क्योंकि इससे नासिर लोग घर बैठे कार खरीद पाएंगे बल्कि को रोना से भी पूरी तरह से सुरक्षित रह पाएंगे क्योंकि उन्हें कंपनी के शोरूम में जाना नहीं पड़ेगा और कंपनी आपके घर पर आपकी पसंदीदा कार भिजवा देगी।

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप 4 स्टेप्स में कार खरीद सकते हैं जो कि बहुत ज्यादा आसान है। इस नई सर्विस में वह सारी डिटेल्स आपको ऑनलाइन ही दी जाएंगी जो कार डीलर आपको बताते हैं जिनमें वाहन पंजीकरण बीमा ऑफर आदि की जानकारी होती है।

आपको बता दें कि इस प्लेटफार्म से ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकता है और वहां से पसंदीदा महिंद्रा एसयूवी को खरीद सकता है। कार खरीदने की इस प्रक्रिया में पैसे का लेनदेन और कागजात ऑनलाइन ही सबमिट किए जाएंगे।

Home / Automobile / Mahindra and Mahindra ने शुरू की ऑनलाइन सर्विस, घर बैठे खरीदें कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो