scriptAC चलाने के बाद भी कार में लगती है भयंकर गर्मी तो आज ही बदल डालें ये चीज़ें | reduce your car cabin temperature by following this trick | Patrika News
कार

AC चलाने के बाद भी कार में लगती है भयंकर गर्मी तो आज ही बदल डालें ये चीज़ें

AC चलने के बाद भी आपको अपनी कार में गर्मी महसूस होती है
कुछ ट्रिक्स फॉलो करके कम कर सकते हैं कार केबिन का तापमान

May 29, 2019 / 06:01 pm

Vineet Singh

car air conditioner

AC चलाने के बाद भी कार में लगती है भयंकर गर्मी तो आज ही बदल डालें ये चीज़ें

नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर कारों में पावरफुल एयर कंडीशनर ( AC ) दिया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि AC चलने के बाद भी आपको अपनी कार में गर्मी महसूस होती है। अगर आपकी कार में भी ऐसी समस्या आती है तो आज हम आपको ऐसे बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपको अपनी कार में बैठने पर गर्मी नहीं महसूस होगी।
कार की सर्विसिंग में खर्च होता है ज्यादा पैसा तो अपनाएं ये तरीके, आधा हो जाएगा खर्च

सीट कवर : सीट कवर कार की गर्मी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। कई बार लोग अपनी कार के अंदर काले रंग के सीट कवर लगा देते हैं जिससे वो कम गंदे हों लेकिन काले रंग का सीट कवर कार की गर्मी बढ़ाता है। इसलिए आपको हल्के रंग का सूती कपड़े से बना सीट कवर लगाना चाहिए। इससे कार केबिन का तापमान सामान्य रहता है।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

CNG किट : कई बार लोग कंपनी फिटेड CNG किट नहीं लगवाते हैं और इसे बाहर से खरीद लेते हैं। लेकिन इसकी वजह से कार में काफी गर्मी होने लगती है। ऐसे में आपको हमेशा कंपनी फिटेड CNG किट ही लगवाना चाहिए।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स : अगर आपने अपनी कार में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लगा रखे हैं तो ये भी कार के केबिन की गर्मी बढ़ाते हैं। ऐसे में आपको इनकी संख्या कम रखनी चाहिए।

Home / Automobile / Car / AC चलाने के बाद भी कार में लगती है भयंकर गर्मी तो आज ही बदल डालें ये चीज़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो