scriptये है सिंगल सीटर रॅायल एनफील्ड blue evo, जानिए इसकी खासियतें | royal enfied funkier model blue evo | Patrika News
ऑटोमोबाइल

ये है सिंगल सीटर रॅायल एनफील्ड blue evo, जानिए इसकी खासियतें

दिल्ली आधारित एक्सएलएनसी कस्टम्स ने रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को एक फंकीयर प्रोफाइल देकर कस्टमाइज किया है। कस्टमाइज करने के बाद इस बाइक का नाम blue evo रखा गया है।

Mar 05, 2017 / 11:01 am

santosh

दिल्ली आधारित एक्सएलएनसी कस्टम्स ने रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को एक फंकीयर प्रोफाइल देकर कस्टमाइज किया है। कस्टमाइज करने के बाद इस बाइक का नाम blue evo रखा गया है। इस बाइक को सिंगल सीटर बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड blue evo में फ्रेम को काफी बढ़ाया गया है। इसमें बड़े टायर और नए एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
इस बाइक में इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल को हटा दिया गया और बाइक के एग्जॉस्ट को काफी छोटा किया गया है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को स्टोन, मरीन, लाइटनिंग, फ्लिकर और एस्फॉल्ट पेंट स्कीम से डिजाइन किया गया है। आपको बता दें रॉयल एनफील्ड हालही में टीवीएस मोटर को पछाड़ कर चौथी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बन गई है। 
नोटबंदी से ऑटो कंपनियों को 8,000 करोड़ का नुकसान

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 में 346 cc इंजन लगा है। यह इंजन 19.8 bhp की पावर के साथ 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, थंडरबर्ड 500 में 499 cc फ्यूल इंजेक्टेड मिल सिलेंडर लगा है। यह इंजन 27.2 bhp पावर और 41.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। गौरतलब हो रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को हाल ही में रेड्डिच सीरीज पेंट स्कीम में लॉन्च किया है।

Home / Automobile / ये है सिंगल सीटर रॅायल एनफील्ड blue evo, जानिए इसकी खासियतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो