scriptYear Ender 2019: ये हैं साल 2019 की बेहतरीन CNG कारें, देती हैं जबरदस्त माइलेज | These Are The Top Mileage CNG Cars of 2019 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Year Ender 2019: ये हैं साल 2019 की बेहतरीन CNG कारें, देती हैं जबरदस्त माइलेज

Year Ender Special: सीएनजी ( CNG ) कारें कम खर्च में चलाई जा सकती हैं
सीएनजी कारों की कीमत भी होती है काफी कम
ये कारें प्रदूषण भी नही फैलाती हैं

Dec 12, 2019 / 04:24 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में लोगों को कार चलाना काफी महंगा पड़ता है, लेकिन अगर आपके पास CNG कार है तो आपको होगा क्योंकि सीएनजी में आपको ज्यादा माइलेज मिलता है। ऐसे में अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2019 में लोगों ने बेहद पसंद की।

टेस्टिंग के दौरान फिर नजर आई Honda City 2020, ये हुए हैं बदलाव

Maruti Alto 800 : मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 एक किफायती और लो मेंटेनेंस कार है जिसमें आपको CNG का भी विकल्प मिलता है। बता दें कि इस कार में 800 cc इंजन लगा है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 40bhp की पावर के साथ 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को आप महज 2.51 लाख में खरीद सकते हैं। यह कार 30.46km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Wagon R : मारुति की वैगनआर के LXi वेरिएंट में आपको CNG किट मिलता है, बता दें कि इस कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। अगर आप इस कार को CNG मोड़ पर चलाते हैं तो ये आपको 26.6 km/kg का माइलेज देती है। इस कार को आप 4.87 रुपये में खरीद सकते हैं।

Maruti Alto K10 : मारुति की आल्टो को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है। इस कार में 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन CNG मोड में 58bhp की पावर और पेट्रोल मो में 67bhp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा यह CNG मोड में 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि पेट्रोल मोड से 12Nm कम है। बता दें कि आप इस कार को 4.14 लाख में खरीद सकते हैं। यह कार 32.26 km/kg का माइलेज देती है।

लॉन्च को तैयार है नई Honda City, 26 किमी का माइलेज और कीमत मात्र

Tata Nano E-max : सस्ती कार की बात करें तो टाटा की नैनो का नाम सबसे पहले आता है, इस कार में CNG किट दिया गया है जिसमें आपको 36 km/kg का माइलेज मिलता है, इस कार को आप लगभग 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Home / Automobile / Year Ender 2019: ये हैं साल 2019 की बेहतरीन CNG कारें, देती हैं जबरदस्त माइलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो