scriptइन 4 बाइक्स का माइलेज जानकर खत्म हो जाएगा पेट्रोल की कीमतों का दर्द | top 4 best mileage bikes in india 2018 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इन 4 बाइक्स का माइलेज जानकर खत्म हो जाएगा पेट्रोल की कीमतों का दर्द

आप बाइक चलाते हैं या पेट्रोल की कीमतों की वजह से गाड़ी से बाइक पर शिफ्ट होने की सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए सॉल्यूशन

Jun 02, 2018 / 12:27 pm

Pragati Bajpai

hero

नई दिल्ली: पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने सभी की नाक में दम कर रखा है।गाड़ी को गैराज से निकालने से पहले ही पेट्रोल की कीमतें डराने लगती हैं और ऐसे में आम आदमी सरकार को कोसने के सिवाय कुछ नहीं कर सकता, आखिर इसका सॉल्यूशन क्या है। गाड़ी चलाना तो बंद नहीं कर सकते और सरकार हटाने का हक भी कम से कम हाल फिलहाल तो नजर नहीं आता तो क्या करें।

ट्रैफिक सिग्नल पर कभी भी इस हालात में न खड़ी करें गाड़ी वरना बाद में पड़ेगा पछताना

दरअसल अगर आप बाइक चलाते हैं या पेट्रोल की कीमतों की वजह से गाड़ी से बाइक पर शिफ्ट होने की सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए सॉल्यूशन जिससे पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का असर बेअसर हो जाएगा। दरअसल इन गाड़ियों का माइलेज इतना जबरदस्त है कि एक बार टंकी भरवाने पर आप बिना रूके सफर पर जा सकते हैं।

हीरो हांडा स्पलैंडर आईस्मार्ट
जबरदस्त माइलेज की बात करें सबसे पहले हीरो हांडा स्पलैंडर आईस्मार्ट का नाम सामने आता है।हांडा की ये शानदार बाइक युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है। जबरदस्त फीचर्स और लुक्स के साथ इस गाड़ी का माइलेज इसे खास बनाता है।102.5 km माइलेज वाली ये बाइक अगर 3 सेकेंड से ज्यादा कहीं भी रूकती है तो ये अपने आप ऑफ हो जाती है और बाद में क्लच छोड़ते ही सेल्फ स्टार्ट हो जाती है।ईंधन की खपत के मामले में इस गाड़ी को कोई टक्कर नहीं दे सकता।

3 लाख रू से कम बजट में मिल रही है 25kmpl माइलेज वाली ये गाड़ियां

mileage bikes

बजाज CT100

हीरो हांडा के बाद बजाज की CT100 माइलेज के मामले में मैदान मारती है।2015 में दोबार प्रोडक्शन स्टार्ट करने वाली बजाज कंपनी की ये गाड़ी CT 100 B, CT 100 KS Alloy, and CT 100 ES जैसे 3 वैरिएंट में उपलब्ध है।माइलेज की बात करें तो ये गाड़ी 99.1 kmpl से चलती है यानि दिल्ली से शिमला तक का सफर करने के लिए आपको सिर्फ 4 ली पेट्रोल खर्च करना होगा।
इन कारों के हवाले है अंबानी परिवार की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी,

mileage bikes
बजाज प्लैटिना 100ES

माइलेज के मामले में तीसरा नंबर बजाज की ही प्लेटिना का आता है।प्लैटिना 100ES कीमत के मामले में सीटी100 से थोड़ी महंगी है लेकिन माइलेज और लुक्स बेहद ही कमाल के हैं।102 सीसी सिंगल सिलेंडर वाली ये बाइक युवाओं को काफी पसंद है।पेलटिना का माइलेज 96.9 kmpl है।
mileage bikes
टीवीएस स्पोर्ट

इस बाइक का मजबूत इंजन हैवी ड्यूटी के लिए भी जाना जाता है।99.7 सीसी की क्षमता के इंजन वाली ये बाइक 95 kmpl है।

mileage bikes

Home / Automobile / इन 4 बाइक्स का माइलेज जानकर खत्म हो जाएगा पेट्रोल की कीमतों का दर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो