script3 तरह के लोगों को Royal Enfield खरीदने से पहले दस बार सोचना चाहिए, क्योंकि… | Type of people who should not buy Royal Enfield | Patrika News
बाइक

3 तरह के लोगों को Royal Enfield खरीदने से पहले दस बार सोचना चाहिए, क्योंकि…

बुलेट बाइक्स सस्ती नहीं होती,कहीं ऐसा न हो कि आप बिना रिसर्च के इस बाइक को खरीद लें और बाद में आपको अपने डिसीजन पर पछताना पड़े

Aug 15, 2018 / 12:43 pm

Pragati Bajpai

bullet

3 तरह के लोगों को Royal Enfield खरीदने से पहले दस बार सोचना चाहिए, क्योंकि…

नई दिल्ली: Royale Enfield यानि बुलेट चलाना हर बाइकर का ख्वाब होता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दूर से ही पहचान में आने वाली ये बाइक हर किसी के लिए नहीं होती। कुछ लोगों के लिए ये बाइक घाटे का सौदा हो सकती है।इसलिए लाखों रू की इस बाइक को खरीदने से पहले आप जान लें कि आखिर किस तरह के लोगों को ये बाइक नहीं खरीदनी चाहिए और कहीं आप भी तो ऐसे इंसान नहीं।
Independence DaySpl: आजादी के बाद इन 5 कारों ने बनाया लोगों को दीवाना, आज भी याद करते हैं लोग

मार्डन फीचर्स-

अगर आप अपनी बाइक में मॉर्डन फीचर्स चाहते हैं तो आपको Royale Enfield नहीं लेनी चाहिए क्योंकि हिमालयन बाइक के सिवाय इनमें से किसी भी बाइक में मार्डन फीचर्स नहीं मिलेंगे यहां तक कि बाकी सभी बाइक्स में स्पीडोमीटर तक पुराने लगे हैं।इसके अलावा अगर आप फ्यूल वॉर्निंग लाइट या एबीएस जैसे फीचर्स चाहते हैं तो आपको मार्केट में दूसरे ऑप्शंस पर विचार करना चाहिए
विदेशों तक बजता है इन made in india देसी कारों का डंका, नाम सुनकर गर्व से भर जाएंगे आप

वैल्यू फॉर मनी-

अगर आप बाइक लेते वक्त वैल्यू फॉर मनी के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ और ऑप्शन्स पर नजर डालनी चाहिए।क्योंकि लाखों रू की इस बाइक का माइलेज 40 से ज्यादा नहीं होता।ऐसे में अगर आप ज्यादा माइलेज के बारे में सोच रहे हैं तो आपको दूसरी बाइक का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड की बाइक अपनी सदियों पुरानी परंपरा को लेकर चल रही है इसलिए आप ज्यादा फीचर्स के बारे में सोच भी नहीं सकते।
bullet rider
भारी है वजन-

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स थोड़ी ज्यादा भारी होती है, तो अगर आप भारी बाइक उठाने में असमर्थ है या हल्की बाइक चाहते हैं तो आप कोई दूसरी बाइक खरीदें क्योंकि रॉयल एनफील्ड का वजन 138-183 किलो तक होता है।

Home / Automobile / Bike / 3 तरह के लोगों को Royal Enfield खरीदने से पहले दस बार सोचना चाहिए, क्योंकि…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो