scriptArticle 370 के हटने से अयोध्या के संतों में राम मंदिर की जगी आस, जानें- संतों ने क्या कहा | Ayodhya Saints reactions over Ayodhya Dispute hearing in SC | Patrika News
अयोध्या

Article 370 के हटने से अयोध्या के संतों में राम मंदिर की जगी आस, जानें- संतों ने क्या कहा

– Ayodhya Dispute को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज से प्रतिदिन होगी सुनवाई- ट्रिपल तलाक, अनुच्छेद 370 के बाद संतों में जगी राम मंदिर निर्माण की उम्मीद- अयोध्या के लोग बोले- मंदिर निर्माण भाजपा की प्राथमिकता, इस पर कोई संदेह नहीं

अयोध्याAug 06, 2019 / 01:49 pm

Hariom Dwivedi

Ayodhya Saints reactions

Article 370 के हटने से अयोध्या के संतों में राम मंदिर की जगी आस, जानें- संतों ने क्या कहा

अयोध्या. राम मंदिर व बाबरी मस्जिद मामले ( Ayodhya Dispute) पर सुप्रीम कोर्ट (SC) में आज से प्रतिदिन अहम सुनवाई होगी। सुनवाई को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि ट्रिपल तलाक (Tripple Talaq) और अनुच्छेद 370 (Article 370) की तरह नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Sarkar) अयोध्या मामले का भी हल निकाल सकती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Chunav 2019) जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (BJP) घोषणा पत्र में किये अपने वादों को तेजी से पूरा कर रही है। ट्रिपल तलाक और जम्मू-कश्मीर का ताजा प्रकरण इसका सटीक उदाहरण है।
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य महंत कमल नयन दास (Kamal Nayan Das) ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पहले राम राज्य का परिवेश बनाने की जरूरत है, जिसके लिए मोदी सरकार देश मे लगातार कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत देश में एक कानून के लिए जम्मू से धारा 370 हटाया दिया गया है। वहीं, अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास (Mahant Kanhaiya Das) का मानना है कि अयोध्यापुरी विश्व में एक स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा व मोदी सरकार के प्राथमिकता में है, इस पर संदेह नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें

तीन तलाक और धारा 370 के बाद अब अयोध्या की मांग मोदी करें राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़

देखें वीडियो…

मध्यस्थता की कोशिशें नाकाम
सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के जरिए अयोध्या विवाद सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन मध्यस्थता से बात नहीं बनी। बीते दिनों अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि उन्हें पहले से पता था कि अयोध्या विवाद मध्यस्थता से नहीं सुलझेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जनभावना का सम्मान रखेगा।

Home / Ayodhya / Article 370 के हटने से अयोध्या के संतों में राम मंदिर की जगी आस, जानें- संतों ने क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो