script#CMyogiAdityanathOnRammandir : अयोध्या में सीएम योगी ने कहा राम मंदिर निर्माण का रास्ता हो साफ़ हर भारतीय की ये इच्छा | CM Yogi Adityanath Big Statment On Ram Mandir Nirman Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

#CMyogiAdityanathOnRammandir : अयोध्या में सीएम योगी ने कहा राम मंदिर निर्माण का रास्ता हो साफ़ हर भारतीय की ये इच्छा

अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ मै जानता था मध्यस्तता से नहीं निकलने वाला कोई हल,मुझे उम्मीद है कोर्ट में जनभावनाओं का होगा सम्मान

अयोध्याAug 03, 2019 / 02:35 pm

अनूप कुमार

#CMyogiAdityanathOnRammandir : अयोध्या में सीएम योगी ने कहा राम मंदिर निर्माण का रास्ता हो साफ़ हर भारतीय की ये इच्छा

#CMyogiAdityanathOnRammandir : अयोध्या में सीएम योगी ने कहा राम मंदिर निर्माण का रास्ता हो साफ़ हर भारतीय की ये इच्छा

अनूप कुमार
अयोध्या : राम मंदिर आन्दोलन ( Ram Mandir Andolan ) के शलाका पुरुष और राम जन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन ( Ram Janm Bhoomi Mukti Andolan ) के प्रणेता परमहंस राम चन्द्र दास ( Paramhans Ram Chandra Das ) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे .जहां उन्होंने परमहंस जी को श्रद्धांजलि अर्पित की . इस से पूर्व दिगंबर अखाड़े में दिगंबर अखाड़ा ( Digambar Akhada ) के महंत सुरेश दास ( Mahant Suresh Das ) के अतिरिक्त जगतगुरु वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास सहित अयोध्या के कई अन्य शीर्ष संतों ने सीएम योगी का स्वागत किया . श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी ने कहा मै परमहंस रामचंद्र दास के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,परमहंस जी का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है,राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में परमहंस जी ने अग्रणी भूमिका निभाई, परमहंस जी आजीवन राम के मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करते रहे.लाखो कारसेवकों ने इस आंदोलन के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया.हमारे दादा गुरु दिग्विजयनाथ महाराज 1934 से ही मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे.
अयोध्या ( Ayodhya ) के दिगंबर अखाड़े में संतों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जिस हक से अयोध्या को वंचित किया गया वो हक अयोध्या को मिलना चाहिए,
अयोध्या जैसा इतिहास किसी का नही है.हमने वो हक़ अयोध्या को दिलाने का प्योरयास किया है ,पहले अयोध्या में त्योहारो में साफ सफाई नही होती थी लेकिन जब से सरकार हमारी आयी तब से हमने अयोध्या को और साफ़ स्वक्ष सुन्दर बनाने का प्रयास किया है . दीपोत्सव ( Deepotsav 2019 ) कार्यक्रम का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा दीपोत्सव कार्यक्रम ने अयोध्या को एक नयी पहचान दी है . इस कार्यक्रम के जरिये पूरी दुनिया ने दीपावली ( Divya Deepawali ) के उत्सव को जाना है,दो वर्षों के आयोजन में हमने अयोध्या में बहुत से बदलाव किये हैंआगे भी होते रहेंगे . सीएम योगी ( CM Yogi Adityanath In Ayodhya ) ने कहा अयोध्या को पूरी दुनिया में लोग जानें इसके लिए हमने सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे जिले का नाम अयोध्या रख दिया इतना ही नहीं नगर निगम हो या कमिश्नरी सब कुछ अयोध्या के नाम पर कर दिया .
ये भी पढ़ें – CM Yogi Adityanath In Ayodhya : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू तट के किनारे कर रहे हैं निरीक्षण

अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ मै जानता था मध्यस्तता से नहीं निकलने वाला कोई हल,मुझे उम्मीद है कोर्ट में जनभावनाओं का होगा सम्मान
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath On Ram Mandir ) ने कहा अयोध्या में एक नई पहल शुरू होने वाली है अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो हर भारतीय की ये ये इच्छा है लेकिन बड़े काम के लिए भूमिका भी बड़ी होनी चाहिए. यंहा का नौजवान रोजगार के लिए बाहर क्यों जाए,जबकि उसके पास अयोध्या है .अयोध्या को उचाईयों तक पहुचाने के लिए हम काम कर रहे हैं .अयोध्या में पर्यटन को लेकर यूपी सरकार बहुत काम कर रही है .मंदिर के अलावा अयोध्या को सुन्दर बनाने की योजनाओं पर काम चल रहा है .अयोध्या विवाद के हल के लिए कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए टीम गठित की वो विफल रही.हम जानते थे इससे हल नही निकलने वाला.6 अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई होनी है,हमे लगता है इस मामले में ( Supreme Court On Ram Mandir ) कोर्ट में जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो