scriptनतीजों के दिन मुश्ताक अहमद के घर पैदा हुए नन्हे नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए लग रही भीड़ | Born in a Muslim family growing popularity of Newborn Narendra Modi | Patrika News
अयोध्या

नतीजों के दिन मुश्ताक अहमद के घर पैदा हुए नन्हे नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए लग रही भीड़

23 मई को पत्नी मैनाज़ बेगम ने पति मुश्ताक से कहा आप पापा बन गये तो उधर से आई आवाज़ कहा क्या नरेन्द्र मोदी आये हैं

अयोध्याMay 26, 2019 / 02:02 pm

अनूप कुमार

Born in a Muslim family growing popularity of Newborn Narendra Modi

नतीजों के दिन मुश्ताक अहमद के घर पैदा हुए नन्हे नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए लग रही भीड़

अनूप कुमार

गोंडा /अयोध्या : गोंडा के वजीरगंज इलाके में रहने वाले इदरीस मियाँ का परिवार इन दिनों सेलिब्रेटी हो गया है | सुबह से शाम तक तमाम मीडिया के लोग न सिर्फ उनके और उनके परिवार की फोटो खींच रहे हैं बल्कि घर और गाँव की भी तस्वीरें खींच रहे हैं और इंटरव्यू कर रहे हैं | अब वजह भी जान लीजिये कि ऐसा क्यूँ हो रहा है,दरसल इस परिवार के एक फैसले ने इस परिवार को ख़ास बना दिया है | पूरा मामला ये है कि गोंडा जनपद के वजीरगं इलाके के परसापुर मेहरौर गाँव में रहने वाले मो इदरीस मियाँ का बेटा मुश्ताक अहमद दुबई में रहकर पीओपी का काम करता है | वहीँ उनकी पत्नी मैनाज़ बेगम गाँव में रहती हैं | 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे और पीएम मोदी की जीत की ख़ुशी में लोग झूम रहे थे ,उसी समय गर्भवती मैनाज़ बेगम को प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया | बीटा होने की ख़ुशी की पहली खबर जब मैनाज़ बेगम ने फोन से अपने पति मुश्ताक को दी तो टीवी पर लोकसभा चुनाव का परिणाम देख रहे मुश्ताक के मुंह से अचानक निकला कि क्या मोदी आये हैं,भले ही ये बात मुश्ताक के मुंह से इत्तेफाकन निकली हो लेकिन मैनाज़ बेगम ये तय कर चुकी थी की अब बेटे का नाम नरेन्द्र दामोदर दस मोदी रखा जायेगा | बस इसी एक फैसले ने परिवार को आम से ख़ास बना दिया और इदरीस के घर लोगों की भीड़ लगी है |
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें

ये भी पढ़ें – यूपी के गोंडा के एक मुस्लिम परिवार ने पीएम मोदी की जीत पर दिया उन्हें अनोखा तोहफा,विपक्ष भी रह जायेगा हैरान
23 मई को पत्नी मैनाज़ बेगम ने पति मुश्ताक से कहा आप पापा बन गये तो उधर से आई आवाज़ कहा क्या नरेन्द्र मोदी आये हैं

मैनाज़ बेगम ने कहा कि उनकी इच्छा है कि नयी सरकार बनने के बाद पीएम मोदी तीन तलाक का कानून पास करें,बच्चे का नाम रखने पर समाज की आपत्ति पर मैआज़ ने कहा ये मेरे परिवार का निजी फैसला है इस पर कोई कुछ नहीं कह सकता मै अपने बेटे का नाम नरेन्द्र मोदी रखकर पीएम मोदी को अपने तरफ से एक तोहफा देना चाहती हूँ | इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत वजीरगंज घनश्याम पांडे को पत्र मिल चुका है और बच्चे का नाम परिवार रजिस्टर में नरेन्द्र दामोदर दस मोदी करने की कार्यवाही की जा रही है और सोमवार को बच्चे का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज हो जायेगा | फिलहाल पूरा परिवार पीएम मोदी से काफी प्रभावित है और पूरा परिवार अपने फैसले से खुश हैं | वहीँ नवजात नरेन्द्र मोदी को देखने और मिलने के लिए लोगों की भीड़ लगी है |

Home / Ayodhya / नतीजों के दिन मुश्ताक अहमद के घर पैदा हुए नन्हे नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए लग रही भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो