scriptफैजाबाद लोकसभा सीट पर दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद जिलाधिकारी पर प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप | Faizabad Lok Sabha Election | Patrika News
अयोध्या

फैजाबाद लोकसभा सीट पर दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद जिलाधिकारी पर प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

फैजाबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार व हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी अयोध्या के जिलाधिकारी पर भाजपा के एजेंट होने का लगाया आरोप

अयोध्याApr 21, 2019 / 09:16 pm

Satya Prakash

ayodhya

फैजाबाद लोकसभा सीट पर दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद जिलाधिकारी पर प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

अयोध्या : लोकसभा चुनाव फैजाबाद सीट पर हुए नामांकन पत्र दाखिल के बाद कई उम्मीदवारों का पर्चा खारिज होने के बाद खारिज पत्र के उम्मीदवारों ने जमकर बवाल काटा यहीं नही सही पाए गए नामांकन पत्र में भी एक उम्मीदवार ने जिलाधिकारी पर आपत्ति लगाई है । फैजाबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किए हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने जिलाधिकारी पर भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया यह आरोप उस समय लगाया जब चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद कमलेश तिवारी को हिंदू समाज पार्टी का सिंबल हटाकर निर्दल उम्मीदवार घोषित कर दिया। जब कि कमलेश तिवारी ने बताया कि हमारी पार्टी से लगभग 10 उम्मीदवार इस लोकसभा चुनाव मैदान में हैं लेकिन फैजाबाद सीट से हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो प्रशासन द्वारा भाजपा के दबाव में हिंदू समाज पार्टी के सिंबल को खारिज कर दिया जिससे भाजपा को वोट बैंक सुरक्षित रख सके। कमलेश तिवारी ने बताया कि भाजपा हमेशा हिंदुत्व के नाम पर जनता के बीच वोट लेने के काम की है लेकिन आजम हमारी पार्टी हिंदू समाज पार्टी चुनाव मैदान में सामने हुई तो भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत बन गई जिसके कारण राम की नगरी अयोध्या कि लोकसभा सीट फैजाबाद में हिंदू समाज पार्टी के सिब्बल को ही खारिज करने तक काम भाजपा के द्वारा उनके अधिकारियों से किया गया है

Home / Ayodhya / फैजाबाद लोकसभा सीट पर दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद जिलाधिकारी पर प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो