scriptपुलिस ने सुन ली होती ग्राम प्रधान की फ़रियाद तो न होती हत्या की जघन्य वारदात | Gram Pradhan Dev Sharan was Murder due to Ayodhya police negligence | Patrika News
अयोध्या

पुलिस ने सुन ली होती ग्राम प्रधान की फ़रियाद तो न होती हत्या की जघन्य वारदात

ग्राम प्रधान देव शरण यादव के घर एक दिन पहले भी हमला किया था आरोपियों ने,मृतक ने पुलिस से लगायी थी मदद की गुहार

अयोध्याJun 25, 2019 / 09:52 am

अनूप कुमार


अयोध्या : सोमवार की शाम जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना और उसमें ग्राम प्रधान की मौत के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है | हल्ले द्वारिका गांव के जिस ग्राम प्रधान देव शरण यादव की हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी उनके घर पर वारदात के 1 दिन पहले भी आरोपियों ने हमला किया था | जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन उनकी शिकायत को स्थानीय पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया | जिसके कारण अगले ही दिन यह भीषण वारदात हो गई ,शर्मनाक बात यह है कि इस घटना में जहां ग्राम प्रधान देव शरण यादव की मौत हो गई ,वही रास्ते से गुजर रहे दो राहगीर सतीश और अर्जुन को भी गोलियां लगी हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर है और उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज दिया जा रहा है |
ये भी पढ़ें –शाम ढलते ही गोलियों की तड़तडाहट से थर्रा उठा अयोध्या का इनायतनगर इलाका प्रधान की हुई मौत दो की हालत नाजुक

ग्राम प्रधान देव शरण यादव के घर एक दिन पहले भी हमला किया था आरोपियों ने,मृतक ने पुलिस से लगायी थी मदद की गुहार
इस जघन्य वारदात के पीछे जो वजह सामने आई है उसमें मृतक ग्राम प्रधान और गांव के ही रहने वाले रमाकांत ,ईश्वर दत्त मिश्रा ,महेश मिश्रा,रमेश मिश्रा सहित अन्य से ग्राम सभा की जमीन पर सड़क निर्माण को लेकर विवाद की वजह प्रमुख थी | सड़क निर्माण में सभी आरोपी अवरोध उत्पन्न कर रहे थे और इसी को लेकर रविवार को आरोपियों ने मृतक ग्राम प्रधान के घर जाकर गाली गलौज की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी | जिसके लिखित शिकायत ग्राम प्रधान ने बारुन चौकी में की थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया | नतीजे के तौर पर अगले ही दिन ग्राम प्रधान की हत्या कर दी गई | वारदात के बाद गांव के लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और जमकर हंगामा किया | जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा | फिलहाल इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज बारुन को सस्पेंड कर दिया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और घटना की जांच की जा रही है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो