अयोध्या

राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, परिवार संग सरयू आरती में लेंगे भाग

OM Birla Visit Ayodhya: रामलला का दर्शन करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान वह अपने परिवार संग सरयू आरती में भी शामिल होंगे।

अयोध्याMar 09, 2024 / 06:43 pm

Anand Shukla

OM Birla Visit Ayodhya: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामलला के दर्शन के लिए सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे। सोमवार को रामलला के दर्शन करने के बाद बिरला परिवार संग सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी शामिल होंगे। सोमवार को बिरला सुबह 7 बजे कैफियत एक्सप्रेस से अयोध्या पहुचेंगे। सुबह 9:15 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा बनवाए जा रहे सरस्वती देवी शिवकिशन दमानी भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद शाम 4:30 बजे ओम बिरला अपनी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। शाम 5:30 बजे के बाद वे सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें

बीजेपी ने तैयार किया खास प्लान, इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव


अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे पुनः रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आश्रम भ्रमण करेंगे। मंगलवार को ही वह दोपहर 1:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Hindi News / Ayodhya / राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, परिवार संग सरयू आरती में लेंगे भाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.