scriptबिग ब्रेकिंग : अयोध्या के इस मतदान पर सुबह से सन्नाटा मतदान कर्मी देख रहे वोटर्स की रांह | Naipura Village Voters boycott Voting Lok Sabha elections in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के इस मतदान पर सुबह से सन्नाटा मतदान कर्मी देख रहे वोटर्स की रांह

मसौधा ब्लाक के नैपुरा गाँव के करीब 1800 मतदाताओं ने वोट डालने से किया इनकार मचा हड़कंप

अयोध्याMay 06, 2019 / 01:09 pm

अनूप कुमार

Naipura Village Voters boycott Voting Lok Sabha elections in Ayodhya

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के इस मतदान पर सुबह से सन्नाटा मतदान कर्मी देख रहे वोटर्स की रांह

अयोध्या : पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया में बेहद महत्वपूर्ण फैजाबाद संसदीय सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है | जिसमे जिले के एक मतदान केंद्र पर गाँव के लोगों ने मतदान करने से मना कर दिया और सुबह से करीब 12 बजे तक मतदान केंद्र पर वोट नही डाले जा सके हैं | गाँव के लोग इस बात से नाराज़ हैं कि गाँव के किनारे रेलवे फाटक की उनकी मांग को पूरा नहीं कराया गया | इसी बात से नाराज़ गाँव के करीब 1800 मतदाताओं ने मतदान करने से इनकार कर दिया | मतदाताओं की नाराजगी के चलते मसौधा ब्लाक के नैपुरा गांव मतदान केंद्र पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है और मतदान कर्मी मतदाताओं के आने का इंतज़ार कर रहे हैं | मामले की जानकारी मिलते ही प्रशाशन के हाँथ पाँव फूल गए हैं और गाँव वालों को मनाने की कोशिश की जा रही है |
ये भी पढ़ें –अयोध्या लाइव : तपती धूप में देश के विकास के लिए अयोध्या में वोट कर रहे हैं लोग जानिये वोटर के मन की बात

Faizabad Loksabha
मसौधा ब्लाक के नैपुरा गाँव के करीब 1800 मतदाताओं ने वोट डालने से किया इनकार मचा हड़कंप
गांव के रहने वाले राकेश मौर्या का कहना है कि 30 साल से इस बात की मांग की जा रही है कि गांव के बगल से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर एक क्रॉसिंग बना दी जाए ,जिससे लोग आसानी से क्रॉसिंग के इस पार से उस पार जा सके और किसी की जान ना जाए | एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए ग्रामीणों को करीब 8 किलोमीटर दूर का सफर करके उस पार जाना पड़ता है |
ये भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी पर हमले की खबर के बाद गुस्से में दिखे विनय कटियार

Faizabad Loksabha
गांव के राम मिलन ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग ना बनी होने के कारण अक्सर लोग रेल लाइन को पार करने की कोशिश करते हैं और उनकी जान चली जाती है | पहले भी यहां हादसे होते रहे हैं | गांव के लोग 30 साल से इस बात की मांग नेताओं से करते रहे हैं लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी | इसलिए पूरे गांव के लोगों ने तय किया है कि इस बार चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे | फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाया जा रहा है |

Home / Ayodhya / बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के इस मतदान पर सुबह से सन्नाटा मतदान कर्मी देख रहे वोटर्स की रांह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो