scriptमंदिर निर्माण के लिए ढहाया जा रहा राम खजाना मंदिर | Ram khajan temple being demolished for temple construction | Patrika News
अयोध्या

मंदिर निर्माण के लिए ढहाया जा रहा राम खजाना मंदिर

राम मंदिर के मुख्य द्वार को बनाये जाने के लिए राम खजाना व मानस भवन को गिराए जाने की कार्यवाही शुरू

अयोध्याOct 27, 2020 / 12:39 am

Satya Prakash

मंदिर निर्माण के लिए ढहाया जा रहा राम खजाना मंदिर

मंदिर निर्माण के लिए ढहाया जा रहा राम खजाना मंदिर

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण भव्यता के लिए राम जन्मभूमि परिसर में स्थित राम खजाना व मानस भवन को गिराए जाने का कार्य भी शूरू हो चुका है। मिलो जानकारी के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए अभी और स्थानों को खाली कराये जाने की जरूरत है। इसलिए आवश्यकता के अनुसार आसपास के जर्जर भवनों को गिराए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
राम मंदिर निर्माण के लिए टेस्टिंग के तौर पर 100 फुट भूमि के अंदर 12 पिलर बनाये गए है जिसकी गुणवत्ता और भार छमता को नापा गया है। अब पूरे 1200 पिलरों की पाइलिंग कार्य किया जाना है लेकिन एक्सपर्टों के अंतिम निर्णय के कारण अभी रुका हुआ है। इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में स्थित अन्य भवनों को हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में सीता रसोई, जन्मस्थान और बहराइच मंदिर को गिरा दिया गया था अब परिसर में मंदिर निर्माण के मुख्य द्वार के लिए राम खजाना को गिराए जाने के साथ मानस भवन को गये जाने के लिए उपयोगी सामानों को निकाला जा रहा है।

Home / Ayodhya / मंदिर निर्माण के लिए ढहाया जा रहा राम खजाना मंदिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो