scriptराम मंदिर नही अब मथुरा और काशी पर राजनीति चमकाने की शुरू हुई कोशिश : इकबाल अंसारी | Ram temple is no longer an attempt to shine politics on Mathura and Kashi | Patrika News
अयोध्या

राम मंदिर नही अब मथुरा और काशी पर राजनीति चमकाने की शुरू हुई कोशिश : इकबाल अंसारी

श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर दाखिल की गई याचिका पर भड़के इकबाल अंसारी ने कहा बंद हो धर्म की राजनीति

अयोध्याSep 26, 2020 / 05:41 pm

Satya Prakash

राम मंदिर नही अब मथुरा और काशी पर राजनीति चमकाने की शुरू हुई कोशिश : इकबाल अंसारी

राम मंदिर नही अब मथुरा और काशी पर राजनीति चमकाने की शुरू हुई कोशिश : इकबाल अंसारी

अयोध्या : श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर दाखिल की गई याचिका को लेकर बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने 70 वर्षों से चल रहे राम जन्म भूमि के विवाद समाप्त होने के बाद अब काशी मथुरा के नाम पर राजनीति चमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
पत्रिका कि हमसे खास बातचीत करते हुए बाबरी पक्षकार की बार अंसारी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम की राजनीति करने वाले लोग इस मामले को बढ़ा चढ़ा रहे हैं हम नहीं चाहते कि देश में हिंदू मुस्लिम के बीच कोई विवाद रहे लेकिन कुछ लोगों का मकसद है कि दोनों के बीच विवाद चलता रहे और राजनीतिक रोजी रोटी भी चलती रहे। वही कहा कि जिस दिन देश में हिंदू मुस्लिम के बीच का विवाद नहीं रहा उस दिन हिन्दुस्तान का नाम पूरे विश्व में शिखर पर होगा आज 70 वर्षों बाबरी मस्जिद का राम जन्मभूमि का मामला कोर्ट में चलता रहा और अब मथुरा और काशी की बात की जा रही है या यह हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग हिंदुस्तान की तरक्की को रोक रहे हैं धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कम से कम देश के बारे में सोचें।

Home / Ayodhya / राम मंदिर नही अब मथुरा और काशी पर राजनीति चमकाने की शुरू हुई कोशिश : इकबाल अंसारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो