आजमगढ़

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत, एक जख्मी

आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर लगाया जाम, घायल व्यवसायी का निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज

आजमगढ़Oct 24, 2017 / 08:42 am

वाराणसी उत्तर प्रदेश

टाटा मैजिक व बाइक में टक्कर व्यवसायी की मौत, एक जख्मी

आजमगढ़. निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत निजामाबाद-रानी की सराय मार्ग पर स्थित परानपुर गांव के पास सोमवार की सुबह सब्जी लदी टाटा मैजिक व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यवसाई की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आनियंत्रित टाटा मैजिक वाहन सड़क किनारे खाई में चला गया। मौके से चालक व खलासी फरार हो गए। हादसे की जानकारी पाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग ढाई घंटे तक मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार निजामाबाद के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायल व्यवसायी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

यह भी पढ़ें

बेकाबू पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत

 

निजामाबाद कस्बे से सटे डोडोपुर ग्राम निवासी पप्पू सोनकर (32 वर्ष) पुत्र वासुदेव और चैथी सोनकर (25 वर्ष) पुत्र गब्बू सोनकर दोनों सब्जी का व्यवसाय करते थे। सोमवार की सुबह दोनों एक ही बाइक से व्यवसाय के सिलसिले में शहर के बेलईसा सब्जी मंडी जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार दोनों व्यवसायी घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित परानपुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही सब्जी लदी टाटा मैजिक दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक पप्पू सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चैथी सोनकर गंभीर रुप से घायल हो गया। चैथी सोनकर को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

यह भी पढ़ें- मायावती के महासम्मेलन की भीड़ तय करेगी पूर्वांचल में बसपा का भविष्य

 

हादसे की जानकारी पाकर मृतक व घायल के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल के समीप मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पाकर मुकामी थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार निजामाबाद मनीष कुमार ने मृतक को पारिवारिक लाभ और किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन देते हुए मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके बाद सुबह करीब 10.30 बजे जाम समाप्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना में मृत व्यवसायी की पत्नी नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। वहीं, शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन चैथी सोनकर की हालत गंभीर बताई गई है।
by Ran Vijay Singh

 

Home / Azamgarh / सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत, एक जख्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.