Azamgarh News : शादी से लौट रहा हाथी ट्रक की टक्कर से हुआ घायल, सड़क पर गिरा, अब पुलिस...
आजमगढ़Published: Jun 06, 2023 02:54:07 pm
Azamgarh News : जिसने भी सुना कि ट्रक के धक्के से हाथ का एक्सीडेंट हुआ है और वह रोड पर गिरा हुआ है। वह उसे ओर दौड़ा चला आया। पुलिस के आने के पहले घटनास्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी। फिलहाल पुलिस ने लोगों को वहां से दूर कर यातायात सुचारु कराया।


Azamgarh News
Azamgarh News : आजमगढ़ के गम्भीरपुर थानाक्षेत्र के बाबा की कुटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाथी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की हाथी सड़क पर गिर पड़ा और उसपर बैठे दो महावत गिराने की वजह से घायल हो गया। इसके अलावा एक अन्य भी घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी का प्राथमिक इलाज करवाया। वहीं ट्रक की टक्कर से घायल हाथी भी सड़क पर गिर पड़ा जिसे उठाने के लिए वन विभाग को सूचना देकर पुलिस कवायद में लग गई है। महावत के अनुसार हाथी की कमर में चोट आई है।