scriptसीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, मिलेगा 500 करोड़ का तोहफा | CM Yogi Adityanath Inaugurate Sathiyav Distillery in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, मिलेगा 500 करोड़ का तोहफा

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर बड़ी तैयारियां, सठियांव चीनी मिल की डिस्टलरी का करेंगे उद्घाटन।

आजमगढ़Jan 03, 2018 / 08:45 pm

रफतउद्दीन फरीद

Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़. दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के डिस्टलरी का उद्घाटन करने आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार आजमगढ़ के लोगों को बड़ा तोहफा देंगे। अपने आगमन पर सीएम 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को पूर्वान्ह 11.10 बजे लखनऊ से राजकीय हेलिकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे हेलीपैड सठियांव चीनी मिल परिसर में उतरेंगे। हेली पैड से 12.15 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 12.20 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। सीएम 12.25 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के नव निर्मित आसवनी एवं एथनाल प्लान्ट का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।

अपरान्ह 2 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री 2.20 बजे नवोदय विद्यालय जीयनपुर आयेगें और 2.25 बजे वहां से प्रस्थान कर 2.35 बजे ग्राम बड़ागांव पूनापार पहुचेगें। 2.35 बजे से 2.55 बजे तक स्व. पंकज सिंह को श्रद्धान्जलि अर्पित करेगें। तत्पशचात अपरान्ह 2.55 बजे वहां से प्रस्थान कर 3.05 बजे हेलीपैड नवोदय विद्यालय जीयनपुर पहुचेगें और 3.10 बजे वहां से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगें।

बता दें कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार ने आजमगढ़ के लिए आज तक एक भी परियोजना के लिए धन नहीं दिया है। जबकि सीएम जिले की तीन यात्रा पहले कर चुके है। इस बार सीएम द्वारा 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण होना है। ऐसे में लोगों को काफी उम्मीदे है। वैसे शिलान्यास किन परियोजनाओं का होगा इसका खुलासा अभी तक प्रशासन ने नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि देर शाम तक यह स्पष्ट होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि परियोजनाएं 500 करोड़ से अधिक की है।

सूत्रों की माने तो सीएम कां 69.51 लाख रुपये से निर्मित पांच राजकीय विद्यालय मित्तूपुर जहानागंज, सुरजनपुर मेंहनगर, फत्तेपुर फूलपुर, रसूलपुर लालगंज और डुभांव पल्हना का लोकार्पण एवं एक करोड़ 70 लाख 25 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले चार बालिका छात्रावास का शिलान्यास करना तय है। इसके अलावा कौन सी योजनाएं होगी इसपर संसय बना हुआ है। सीएम के साथ गन्ना विकास एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा भी आजमगढ़ आएंगे।
by Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, मिलेगा 500 करोड़ का तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो