scriptपश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता से ठंड से राहत नहीं, 8 वीं तक के सभी स्कूल बंद | No respite from cold due to activation of Western Disturbance | Patrika News
आजमगढ़

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता से ठंड से राहत नहीं, 8 वीं तक के सभी स्कूल बंद

Weather Apdate: मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ और मऊ ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 27 जनवरी तक छुट्टी कर दिया है। इस बीच बताया जा रहा कि 29 जनवरी के बाद मौसम में थोड़ा परिवर्तन आएगा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आयेगी।

आजमगढ़Jan 27, 2024 / 08:41 am

Abhishek Singh

coldweb.jpg

weather alert

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रोक दी है। कोहरा इतना घना है कि कुछ मीटर की ही दूरी पर दिखाई नहीं दे रहा। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग अपने घरों में दुबकने को मंजूर है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिनों के बाद मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल अभी भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री बना हुआ है।
मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ और मऊ ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 27 जनवरी तक छुट्टी कर दिया है।
इस बीच बताया जा रहा कि 29 जनवरी के बाद मौसम में थोड़ा परिवर्तन आएगा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आयेगी।

Hindi News/ Azamgarh / पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता से ठंड से राहत नहीं, 8 वीं तक के सभी स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो