1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘काम नहीं कर सकते तो कुर्सी छोड़ दो’, डीएम-एसपी को सीएम योगी ने लगाई जोरदार फटकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में डीएम और एसपी को जमकर फटकार लगाई है। सीएम ने काम ना करने वाले अधिकारियों को कुर्सा छोड़ने तक के लिए भी कह दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi in Action

सीएम योगी का तत्काल निर्णय लेने वाला अंदाज एक बार फिर आजमगढ़ में दिखाई दिया। योगी के इस धमाकेदार एक्शन से सभी अधिकारी सकते में आ गए।

काम नहीं होता तो कुर्सी छोड़ दो

आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी को डांट लगाई है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर काम नहीं होता तो कुर्सी छोड़ दो। योगी ने तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। ये सब कुछ हुआ एमएलसी की शिकायत पर।

एमएलसी रामसूरत राजभर की शिकायत पर एक्शन

सोमवार को मुख्यमंत्री आजमगढ़ दौरे पर थे। यहां सीएम योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसी दौरान उन्होंने जनहित और कल्याणकारी योजनाओं को समय के साथ और सुनियोजित ढंग से जमीनी स्तर पर लाने के निर्देश दिया और कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच गए। यहां सीएम ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौका लगते ही एमएलसी रामसूरत राजभर ने कुछ अफसरों की शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें: नेपाल से चरस तस्करी में दो गिरफ्तार, जिला अस्पताल से भागा एक आरोपी, घेराबंदी से पकड़ाया

रामसूरत राजभर ने क्या कहा

समीक्षा बैठक में सीएम योगी से रामसूरत राजभर ने कुछ अफसरों की शिकायत की। एमएलसी ने योगी से कहा कि साहब अधिकारी सुनते नहीं हैं। जनता और कार्यकर्ता तो छोड़िए, हम जनप्रतिनिधियों तक की नहीं सुनते। कलेक्टर हों चाहे थाने वाले हों या तहसील के अधिकारी कोई हमारा काम नहीं सुनते। एमएलसी की शिकायत सुनते ही सीएम योगी ने अधिकारियों का जमकर फटकार लगाई।

सीएम योगी ने लगाई फटकार

इसके बाद सीएम योगी ने आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीणा को फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा, ‘समय पर काम क्यों नहीं होता। जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दें वरना काम कुर्सी छोड़ दें।’ सीएम ने व्यवस्था में तत्काल सुधार किए जाने को कहा।